चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप ए में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले मैच में जहां न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया तो वहीं अगले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से बाजी मारी। अब टूर्नामेंट के तीसरे और दुनिया के बहुप्रतीक्षित मैच की बारी है। जी हां भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार पूरे क्रिकेट जगत को है। क्रिकेट फैंस के लिए इंतजार की घड़ी खत्म होने में चंद घंटे शेष रह गए हैं।
भारत और पाकिस्तान रविवार 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दो-दो हाथ करेंगे। न्यूजीलैंड के हाथों पराजय झेलने के बाद पाकिस्तान के लिए ये मैच जीतना अति महत्वपूर्ण हो गया। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए मेजबान पाकिस्तान को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया बांग्लादेश को हराकर आ रही। उन्होंने दो अंक हासिल का लिए हैं। इस स्थिति में भारत पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाने के बेहद करीब पहुंच जाएगा।
वनडे में भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच 135 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से भारत ने 57 मैचों में जीत हासिल की। वहीं पाकिस्तान ने 73 मैच जीते। बाकी बचे पांच मैच का नतीजा नहीं निकला। यकीनन एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान टीम भारतीय टीम से कहीं आगे है, लेकिन पिछले पांच मैचों की बात करें तो सभी मैच भारत ने जीते हैं। वनडे में आखिरी बार पाकिस्तान ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में हराया था। उस जीत को आए 8 साल हो गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs PAK मैचों का हाल
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान की मुलाकात पांच बार हुई है। यहां भी पाकिस्तानी टीम आगे नजर आ रही है। पांच में भारत के खाते में दो जीत है है। जबकि पाकिस्तान ने तीन मैचों में जीत दर्ज की। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैचों का नतीजा-
पाकिस्तान 180 रन से जीता- द ओवल, 2017
भारत 124 रन से जीता- बर्मिंगहम, 2017
भारत 8 विकेट से जीता- बर्मिंगहम, 2013
पाकिस्तान 54 रन से जीता- सेंचुरियन, 2009
पाकिस्तान 3 विकेट से जीता- बर्मिंगहम, 2004