IND vs PAK: प्लेइंग XI में एक बदलाव कर सकते हैं कप्तान रोहित, दमदार खिलाड़ी की हो सकती है छुट्टी

Manoj Kumar

February 23, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान के लिए यह आर या पार की लड़ाई हो गई है। जी हां पाकिस्तान के लिए आज होने वाला मुकाबला करो या मरो वाला मुकाबला है। भारत के खिलाफ हार उनको चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

इसके विपरीत भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया। रोहित शर्मा की टोली की नजर 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला लेने पर होगी। साथ ही साथ इस मुकाबले को जीतकर भारत सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा।

वरुण चक्रवर्ती की हो सकती है वापसी

पाकिस्तान के खिलाफ बेहद महत्वपूर्ण भिड़ंत के लिए भारत की प्लेइंग XI में एक बदलाव नजर आ सकता है। मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती इस मुकाबले में दिखाई दे सकते हैं। उनको कलाई के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के स्थान पर शामिल किया जा सकता है। बांग्लादेश के विरुद्ध दुबई के मैदान पर कुलदीप ने 10 ओवर किए थे, पर वह एक भी विकेट निकालने में असफल रहे थे।

उधर वरुण बेहतरीन फॉर्म में हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उन्होंने लगातार जबरदस्त गेंदबाजी की है। जिस वजह से उनको चैंपियंस ट्रॉफी में डायरेक्ट एंट्री मिली है। अब टीम इंडिया इसका फायदा उठाना चाहेगी।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।