भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले की पूरी तरह से तैयारी हो चुकी है। टीम इंडिया 8 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ मिली 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार का बदला लेने को बेताब होगी। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के हाथों मैच हारने के बाद पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो वाला मैच है।
टॉस
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।
भारत की प्लेइंग XI
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के उतरेगी। वे इस मैच में उसी प्लेइंग ग्यारह के साथ खेल रहे हैं, जिसने बांग्लादेश को हराया था।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी
पाकिस्तान की प्लेइंग XI
अपनी प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान को मजबूरन एक बड़ा बदलाव करना पड़ा है। उनके मैच विनिंग खिलाड़ी फखर जमान चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इमाम-उल-हक को स्क्वाड में शामिल किया गया है। इमाम भारत के खिलाफ आज का मैच खेल रहे हैं, जहां वह बाबर आजम के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आग़ा, तय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हैरिस रउफ, अबरार अहमद