चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ कर दी है। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने 228 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जिसके बाद भारत ने शुभमन गिल के लगातार दूसरे शतक के दम पर 46.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। आठवां वनडे शतक लगाने वाले शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच बने।
भारत की जीत में शुभमन गिल का दमदार शतक
टीम इंडिया के यउपकप्तान शुभमन गिल का जबरदस्त फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी है। गिल ने बैक-टू-बैक दूसरा शतक जड़ते हुए भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने 129 गेंदों में 101 रनों का नाबाद शतक जड़ा। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। दुबई में शतक जड़ने के पहले शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 112 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
इसके पहले कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 69 रनों की साझेदारी कर भारत को अच्छी शुरुआत दी। रोहित 41 रनों की पारी खेलकर तस्कीन अहमद का शिकार बने। विराट कोहली 22 और श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर जल्दी ड्रेसिंग रूम लौट गए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने गिल के साथ 87 रन जोड़कर भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। राहुल 47 बॉल में 41 रन बनाकर नाबाद रहे।
बांग्लादेश के लिए लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने 10 ओवर में 38 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट झटके। इसके अलावा तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक सफलता मिली।
बांग्लादेश की पारी पर एक नजर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने 8.3 ओवर में 35 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद कई जीवनदान का फायदा उठाते हुए तौहिद हृदोय और जाकेर अली ने छठवें विकेट के लिए 206 गेंदों में 154 रनों की साझेदारी निभाई। तौहिद हृदोय ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ते हुए 118 गेंदों में 100 रनों का शतक लगाया। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। जाकेर अली ने 114 बॉल मे 68 रन की पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज तंज़िम हसन ने 25 रन बनाए।
मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए फाइव विकेट विकेट हॉल किया। उन्होंने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके। तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी शानदार गेंदबाजी की और 31रन खर्च कर तीन विकेट निकाले। बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए।