टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत जीत के साथ कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने 46.3 ओवर में 4 विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारत की जीत में शुभमन गिल ने वनडे करियर का आठवां शतक ठोका। उन्होंने 129 गेंदों में 101 रनों का नाबाद शतक लगाया। इस पारी में गिल के बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के आए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए। 101 रनों की मैच विनिंग पारी के लिए शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए, जिनके बारे में हम आगे जानेंगे।
भारत-बांग्लादेश मैच में बने रिकॉर्ड्स की जानकारी
शुभमन गिल ने 51 पारियों में वनडे करियर का आठवां शतक लगाया। वह वनडे में सबसे तेज 8 शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 57 पारियों में आठवां शतक लगाया था। इसके बाद 68 पारियों में 8 शतक शतक जड़ने वाले विराट कोहली नंबर 3 पर विराजमान हैं।
41 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में 11000 रन पूरे कर लिए हैं। वह वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली ने 11 रनों का आंकड़ा पार किया है।
रोहित शर्मा ने 261 पारियों में 11000 वनडे रन पूरे किए। इसी के साथ रोहित वनडे में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 222 पारियों में 11 हजार रन बानने वाले विराट कोहली इस मामले में नंबर वन हैं। 276 पारियों में 11000 रन पार करने वाले सचिन तेंदुलकर तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं।
मैच में 5 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए। वह 200 विकेट लेने वाले भारत के पांचवें तेज गेंदबाज हैं। बतौर तेज गेंदबाज भारत के लिए सबसे ज्यादा 315 विकेट जवागल श्रीनाथ ने लिए हैं। इसके बाद 288 विकेट लेने वाले अजीत अगरकर मौजूद हैं।
मोहम्मद शमी वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने 104 वनडे मैच में 200 विकेट पूरे किए। इस मामले में उन्होंने सकलैन की मुश्ताक की बराबरी कर ली है। वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम पर है। स्टार्क ने 102 मैचों में 200 विकेट चटकाए थे।
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय बन गए हैं। 298 मैचों में उन्होंने 156 कैच पकड़े। कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी की। अजहरुद्दीन ने 334 वनडे में 156 कैच लिए थे। 140 कैच पकड़ने वाले सचिन तेंदुलकर लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
मोहम्मद शमी सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेने वाले दुनिया के नंबर वन बॉलर बन गए हैं। उन्होंने 5126 गेंदों में 200वां विकेट लिया। उनोने 5240 बॉल में 200 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है।