IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 250 रन का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर ने जड़े 79 रन, हेनरी ने खोला पंजा

Manoj Kumar

March 2, 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच है, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य रखा है। बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। जिसके बाद भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए।

भारत के टॉप-3 सस्ते में आउट

न्यूजीलैंड से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। अब तक रनों का अंबार लगा रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल महज 2 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा को 15 रन के निजी स्कोर पर काइल जेमिसन ने अपना शिकार बनाया। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सैकड़ा जड़ने वाले विराट कोहली भी 11 रन बनाकर आउट हुए।

श्रेयस अय्यर ने संभाली पारी

6.4 ओवर तक भारतीय टीम ने 30 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे। तब श्रेयस अय्यर ने पारी संभाली और भारत को संकट से उबारा। अय्यर 98 गेंदों में 79 रनों की अपरी खेलकर ने वनडे करियर का 22वां अर्धशतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। अय्यर का साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बखूबी निभाया। अक्षर ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 61 बॉल में 42 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 136 गेंदों में 98 रनों की बहुमूल्य पार्टनरशिप निभाई।

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे और केवल 23 बनाकर चल दिए। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 45 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने 16 रन मारे।

मैट हेनरी ने चटकाए 5 विकेट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने दमदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने फाइव विकेट हॉल किया। हेनरी ने 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं काइल जेमिसन, विलियम ऑरॉर्के, मिचेल सेंटनर और रचीन रवींद्र को एक-एक विकेट हाथ लगा।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।