पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) इतिहास रचने की कगार पर खड़े हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को दुबई में होने वाले ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में कोहली बेहद खास उपलब्धि हासिल करेंगे।
दरअसल विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 299 मैच खेले हैं। कीवी टीम के विरुद्ध रविवार को दुबई के मैदान पर कदम रखते ही कोहली 300 वनडे पूरे कर लेंगे। वह 300 वनडे खेलने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी होंगे। कोहली के एकदिवसीय करियर के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने 299 मैचों की 287 पारियों में करीब 58 की औसत से 14085 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक और 73 अर्धशतक निकले।
भारत के लिए 300 प्लस वनडे खेलने वाले प्लेयर्स
भारत के लिए 300 प्लस वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर काबिज हैं। सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 वनडे खेले और 18426 रन अपने नाम किए। सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी दूसरे स्थान पर आते हैं। धोनी ने भारत के लिए 347 मैच खेले हैं। इसके बाद 340 वनडे के साथ राहुल द्रविड़ सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले तीसरे भारतीय हैं।
इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 334 और सौरव गांगुली ने 308 मैच अपने एकदिवसीय करियर के दौरान खेले हैं। युवराज सिंह के खाते में 301 वनडे हैं। वह सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले छठवें भारतीय हैं। इस लिस्ट में सातवें नंबर पर अपना नाम जोड़ने से विराट कोहली केवल एक मैच दूर हैं। 300 प्लस वनडे खेलने वाले भारतीय-
सचिन तेंदुलकर- 463
एमएस धोनी- 347
राहुल द्रविड़- 340
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 334
सौरव गांगुली- 308
युवराज सिंह- 301