HomeICC Champions TrophySA vs ENG: इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान...

SA vs ENG: इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान का बोरिया-बिस्तर पैक

Champions Trophy 2025: इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उधर अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के 11वें मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। कराची के नेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 179 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट हाई स्कोरर रहे, उन्होंने 37 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को जेन्सन और वियान मुल्डर ने तीन-तीन विकेट निकाले।

जवाब में साउथ अफ्रीका ने 29.1 ओवर में 3 विकेट गंवाने के बाद 181 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। प्रोटियाज की ओर से रसी वेंडर दुसेन ने 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी अर्धशतक जड़ा और 56 बॉल में 64 रनों की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके लगाए। इसके अलावा रयान रिक्लेटन ने 27 रन बनाए।

- Advertisement -

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 9 ओवर में 55 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए। लेग स्पिनर आदिल रशीद ने 37 रन के बदले एक विकेट लिया। तीन विकेट झटके वाले मार्को जेन्सन प्लेयर ऑफ द मैच बने।

ग्रुप-बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का टिकट

इंग्लैंड को हराकर साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। तीन मैचों में दो जीत और एक रद्द मैच की मदद से साउथ अफ्रीका ने 5 अंक हासिल किए। ग्रुप-बी के पॉइंट्स टेबल पर उन्होंने पहले पायदान पर कब्जा जमाया। इंग्लैंड पर दक्षिण अफ्रीका की धमाकेदार जीत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से अफगानिस्तान का सफर भी खत्म हो गया है।

इसके पहले लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। चार पॉइंट्स के साथ वे दूसरे नंबर पर रहे। ग्रुप बी से सबसे पहले इंग्लैंड की टीम बाहर हुई थी। इंग्लैंड ने तीन मैच खेले और तीनों मैचों में उनको हार झेलनी पड़ी। बता दें कि ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड एन सेमीफाइनल का टिकट कटाया है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।