Champions Trophy 2025: AUS-AFG के बीच आर या पार की लड़ाई, जानिए सेमीफाइनल का समीकरण

Manoj Kumar

February 28, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के दसवें मैच में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AFG vs AUS) लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। इस मैच में अफगानिस्तान की नजर एक और बड़े उलटफेर पर होगी। चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड का पत्ता साफ करने के बाद वे ऑस्ट्रेलिया से 2023 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता करना चाहेंगे। याद दिला दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक (201) जड़ते हुए अफगानिस्तान के मुंह से जीत छीनी थी।

ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की भिड़ंत चार बार हुई है। चारों ही बार बाजी ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की। यानि कंगारू टीम वनडे में जीत के मामले में अफगानिस्तान से 4-0 से आगे है। दोनों टीमों ने चार में से तीन मैच विश्व कप (2015, 2019 और 2023) के दौरान खेले हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच पहली टक्कर होने जा रही है।

सेमीफाइनल का पेंच

लाहौर के मैदान पर होने वाला ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच है। जो भी टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अफगानिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली दफा सेमीफाइनल खेलने का मौका होगा। जबकि हारने वाली टीम को टूर्नामेंट से बोरिया बिस्तर समेटकर घर वापसी करनी होगी। इस स्थिति में अगर अफगानिस्तान को हार मिलती है, तब ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका को भी सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा।

अफगानिस्तान के विपरीत मैच हारने की स्थिति में भी ऑस्ट्रेलिया के पास सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने का एक मौका जरूर रहेगा। इसके लिए कंगारुओं को दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हरा दे और उनका नेट रन रेट प्रोटियाज टीम से ज्यादा हो जाए। फिलहाल तीन-तीन अंकों के साथ साउथ अफ्रीका (2.140) पहले और ऑस्ट्रेलिया (0.475) दूसरे पायदान पर है।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।