चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है। कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 60 रनों से पस्त किया। बता दें कि कीवी टीम ने पाकिस्तान के सामने मुकाबला जीतने के लिए 320 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में पाकिस्तान की पारी 260 के स्कोर पर धराशायी हो गई।
60 रन से हारा पाकिस्तान
टॉम लेथम और विल यंग के शतक के बाद तेज गेंदबाज विलियम ओरॉर्के और बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने हाथ खड़े कर दिए। बाबर आजम ने वनडे करियर की 35वीं फिफ्टी जड़ते हुए 90 गेंदों में 64 रन की इनिंग खेली। उन्होंने 6 चौके और एक छक्का गिराया। खुशदिल शाह ने भी 49 बॉल में 69 रन बनाए। पर दोनों खिलाड़ियों के अर्धशतक बेकार गए। सलमान आग़ा ने भी हाथ खोले और 28 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन कूटे। इसके अलावा फखर जमान के बल्ले से 24 रन आए।
विलियम ओरॉर्के और मिचेल सेंटनर की जोड़ी ने कुल मिलाकर 6 विकेट चटकाए। दोनों खिलाड़ियों ने तीन-तीन शिकार किए। वहीं मैट हेनरी के हाथ दो विकेट लगे। माइकल ब्रेसवेल और नेथन स्मिथ को एक-एक विकेट मिला।
लेथम और यंग के दम पर न्यूजीलैंड 300 पार
ओपनिंग बैटर विल यंग और टॉम विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लेथम के शतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 320 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। यंग ने 113 गेंदों में 107 रनों की शतकीय पारी खेली। जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। विल यंग ने वनडे करियर का चौथा और पाकिस्तान के खिलाफ पहला शतक जड़ा।
इसके बाद नंबर 5 पर बैटिंग करने आए टॉम लेथम ने भी सैकड़ा जमाया। लेथम ने 10 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए 104 बॉल में 118 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके बल्ले से वनडे करियर की आठवीं सेंचुरी निकली। टॉम लेथम और विल यंग ने चौथे विकेट के लिए 126 गेंदों में 118 रनों की पार्टनरशिप की। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स के बल्ले 39 गेंदों में 61 रनों का धुआंधार अर्धशतक आया। उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के मारे।
मेजबान टीम की तरफ से नसीम शाह और हैरिस रउफ ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट अबरार अहमद की झोली में आया। 118 रन बनाने वाले टॉम लेथम को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से पुरस्कृत किया गया।