चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज, इस ऑलराउंडर को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड

Manoj Kumar

March 10, 2025

most runs in champions trophy 2025 top 10 list

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर रोहित शर्मा की कप्तानी भारतीय टीम ने कब्जा जमा लिया है। उन्होंने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी उठाई। बता दें कि टीम इंडिया की ये तीसरी ट्रॉफी है। भारत की जीत में 76 रनों की पारी खेलने वाले रोहित हिटमैन प्लेयर ऑफ द मैच बने। टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद आइए टॉप-5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

रचिन रवींद्र के नाम प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

चार मैचों में 65.75 की औसत से 263 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। इन चार पारियों में उनके बल्ले से दो शतक आए। वह इस सीजन दो शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। रचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में 112 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में सेमीफाइनल मैच में 108 रनों का शतक लगाया था। 263 रनों के अलावा रचिन रवींद्र ने तीन पारियों में तीन विकेट भी झटके।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप-5 बल्लेबाज

263 रनों के साथ न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर वन बल्लेबाज रहे। इसके बाद पांच मैचों में 243 रनों के साथ श्रेयस अय्यर ने दूसरा स्थान हासिल किया। वह रचिन से केवल 21 रन पीछे रह गए। तीन मैचों में 227 रन बनाने वाले इंग्लैंड के बेन डकेट तीसरे नंबर पर हैं। इसके बाद चौथे पायदान पर जो रूट नजर आ रहे हैं। रूट ने तीन मैच में 225 रन अपने नाम किए। एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से पांच पारियों में 218 रन बनाने विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें पायदान पर रहे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन-

रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 263

श्रेयस अय्यर (भारत)- 243

बेन डकेट (इंग्लैंड)- 227

जो रूट (इंग्लैंड)- 225

विराट कोहली (भारत)- 218

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 गेंदबाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने हासिल किए। उन्होंने चार मैचों में 10 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ 42 रन देकर पंजा खोला था। बता दें कि चोट के कारण हेनरी फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए थे। दूसरे नंबर पर 3 खिलाड़ियों का कब्जा है। ये गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और मिचेल सेंटनर हैं, जिन्होंने 9-9 विकेट निकाले। 8 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट-

मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)- 10

वरुण चक्रवर्ती (भारत)- 9

मोहम्मद शमी (भारत)- 9

मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड)- 9

माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड)- 8

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।