HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ: फाइनल में विराट कोहली के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड,...

IND vs NZ: फाइनल में विराट कोहली के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिस गेल को पछाड़ नंबर 1 बनने का मौका

Virat Kohli in IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली इतिहास रचने के काफी करीब हैं।

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस महामुकाबले का आयोजन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर ढाई बजे से होगा। इस खिताबी भिड़ंत में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इतिहास रचने की कगार पर खड़े हैं। जहां उनके निशाने चैंपियंस ट्रॉफी का वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा।

क्रिस गेल को पछाड़ नंबर 1 बन सकते हैं कोहली

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में जब विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आएंगे तब उनकी निगाहें क्रिस गेल को पीछे छोड़ने पर होगी। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दमदार बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम पर सुरक्षित है। गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी में 17 पारियों में 791 रन बनाए हैं। वहीं रनमशीन कोहली ने 16 पारियों में 746 रन बना लिए हैं। कोहली को गेल से आगे निकलने के लिए 46 रनों की जरूरत है।

- Advertisement -

46 रन बनाते ही क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे। आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में कोहली के नाम 746 रनों के अलावा एक शतक और छह अर्धशतक दर्ज हैं।

मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी सीजन की बात करें तो किंग कोहली का बल्ला शानदार लय में है। 70 प्लस की औसत से चार मैचों में उन्होंने 217 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ रन चेज करते हुए कोहली के बल्ले से 100 रनों का नाबाद शतक देखने को मिला था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सेमीफाइनल में उन्होंने 84 रनों की पारी खेल भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया था।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 791

विराट कोहली (भारत)- 746

महेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 742

शिखर धवन (भारत)- 701

कुमार संगाकारा (श्रीलंका)- 683

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।