HomeIndia vs New ZealandChampions Trophy 2025: न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर भारत ने जीती...

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर भारत ने जीती ट्रॉफी, रोहित प्लेयर ऑफ द मैच

Champions Trophy 2025 Final IND vs NZ: भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी उठा ली है।

फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा कर लिया है। कप्तान रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के बूते भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड ने 252 रनों के लक्ष्य को 49 ओवर में पूरा कर लिया। बता दें कि न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 251/7 का स्कोर बनाकर टीम इंडिया के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा था। 76 रनों की पारी खेल टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले रोहित प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

रोहित-गिल के बीच शतकीय साझेदारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 112 गेंदों में 105 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप में गिल ने 50 गेंदों में 31 रन साझा किए। मिचेल सेंटनर की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने अविश्वसनीय कैच लेकर साझेदारी का अंत किया। वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने 58वां अर्धशतक जड़ते हुए 83 बॉल में 76 रन जड़े। उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले। सिक्स जड़ने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट फेंक दिया।

- Advertisement -

दोनों भारतीय ओपनर्स के अलावा 48 रनों की पारी खेल श्रेयस अय्यर भारत को लक्ष्य के करीब ले गए। ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 29 रनों का योगदान दिया। इसके बाद भारत को चैंपियन बनाने का काम केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने छठवें विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी से कर दिया। पांड्या ने 18 रन बनाए। केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे। रवींद्र जडेजा ने चौका जड़कर मैच फिनिश किया। उन्होंने नाबाद 9 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए। माइकल ब्रेसवेल को भी दो विकेट हाथ लगे। वहीं काइल जेमिसन और रचिन रवींद्र ने एक-एक सफलता अर्जित की।

इस प्रकार रही न्यजीलैंड की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 251 रन बोर्ड पर लगाए। उनके लिए डेरिल मिचेल ने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने केवल तीन चौके मारे। मिचेल के अलावा ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के बल्ले से भी वनडे की इकलौती फिफ्टी देखने को मिली। ब्रेसवेल 40 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ओपनिंग बैटर रचिन रवींद्र ने 29 बॉल का सामना करते हुए 37 रन बनाए। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन साझा किए। विल यंग ने 15 और टॉम लेथम ने 14 रन बनाए।

टीम इंडिया के लिए सात में से पांच विकेट स्पिन गेंदबाजों ने निकाले। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। एक शिकार रवींद्र जडेजा ने किया। जबकि एक विकेट रनआउट के रूप में भारत को मिला।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।