HomeIndia vs New ZealandChampions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में इन धुरंधरों के साथ...

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में इन धुरंधरों के साथ उतर सकता भारत, देखें संभावित प्लेइंग XI

Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा इस दमदार प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा। मालूम हो कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। ये लगातार तीसरी बार है, जब टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में स्थान पक्का किया।

उधर मिचेल सेंटनर की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को मात देकर फाइनल में एंट्री हासिल की। रविवार को दोनों टीमें तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक जो 2 मुकाबले हुए हैं, उसमें से एक-एक मैच दोनों टीमों ने जीते। इसमें 2000 का फाइनल भी शामिल है, जिसमें भारत को हराकर कीवी टीम चैंपियन बनी थी। अब भारत के पास बदला लेने का बेहतरीन मौका है। इस मौके को भुनाने के लिए भारत प्लेइंग इलेवन में बड़ा फेरबदल कर सकता है।

- Advertisement -

खराब विकेटकीपिंग बन सकती है समस्या

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में 264 रनों के टारगेट को चेज करने उतरे भारत के लिए केएल राहुल ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली। राहुल के ये 42 रन भारत की जीत में बेहद कारगर साबित हुए। लेकिन विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा है। बतौर विकेटकीपर केएल राहुल ने कई कैच छोड़े तो कुछ मौके स्टम्पिंग के भी गंवाए। फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में एक गलती भी टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है।

ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी भिड़ंत के लिए बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम पर भी चर्चा हो सकती है। पंत को टूर्नामेंट में अब तक कोई मौका नहीं मिला है। हालांकि इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि भारत फाइनल मैच में कोई बदलाव करेगा। यानि फाइनल में ऋषभ पंत के खेलने के चांस लगभग न के बराबर है। खिताबी लड़ाई में एक बार केएल राहुक विकेट के पीछे और आगे भी नजर आने वाले हैं।

इसके अलावा रोहित शर्मा एक बार फिर चार स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं। जिसमें अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। जबकि वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव स्पेशलिस्ट गेंदबाज होंगे। मोहम्मद शमी के साथ हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी का विभाग संभालेंगे।

फाइनल मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।