HomeICC Champions TrophyIND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग XI में बड़े बदलाव कर...

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग XI में बड़े बदलाव कर सकता है भारत, 3 धुरंधर कर सकते हैं वापसी

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI में तीन बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल राउंड के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। इस स्थिति में इस मैच का कोई ज्यादा महत्व नहीं रह गया है। हालांकि इस मुकाबले को जीतकर भारत ग्रुप-ए का पॉइंट्स टेबल पहले पायदान पर खत्म करना चाहेगा। फिलहाल टीम इंडिया दूसरे और न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है।

भारत और न्यूजीलैंड टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। दोनों टीमों ने पिछले दोनों मैच जीते हैं। अब रविवार को होने वाले मैच में किसी एक टीम का विजयी रथ थम जाएगा। चूंकि भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गया है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन के साथ कुछ प्रयोग करती हुई नजर आ सकती है।

- Advertisement -

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मोहम्मद शमी फिटनेस को लेकर कुछ परेशानी में दिखे थे। वह कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी गए थे। ऐसे में टीम प्रबंधन शमी को आराम देकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को उतारने के बारे में विचार बना सकते हैं। बता दें कि अर्शदीप टीम इंडिया के विकेट चटकाने वाले प्रमुख गेंदबाज हैं, बावजूद इसके हर्षित राणा को प्राथमिकता दी गई है।

इसके अलावा कुलदीप यादव की जगह मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया जा सकता है। एक और बदलाव विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में देखने को मिल सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों मैचों में केएल राहुल ने बतौर बल्लेबाज विकेटकीपर की भूमिका निभाई है। इस बार भारत की प्लेइंग ग्यारह में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।