चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए।
भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों में 79 रनों की पारी खेलकर वनडे करियर का 22वां अर्धशतक लगाया। अय्यर के अलावा हार्दिक पांड्या ने 45 और अक्षर पटेल ने 42 रनों की दमदार पारी खेली। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 8 ओवर में 42 देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने अपने वनडे करियर का तीसरा फाइव विकेट हासिल किया।
250 रनों को चेज करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को भारतीय स्पिनर्स ने 45.3 ओवर में 205 के स्कोर पर ढेर कर दिया। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने 120 गेंदों में 81 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान मिचेल सेंटनर ने 28 और ओपनर विल यंग ने 22 रनों का योगदान दिया। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए। दो विकेट कुलदीप यादव को मिले। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच
चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच खेल रहे फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती न्यूजीलैंड की पारी तहस-नहस कर दी। उन्होंने अपने वनडे करियर के दूसरे ही मैच में पांच विकेट झटकने का कमाल कर दिखाया। वह चैंपियंस ट्रॉफी में 5 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने। उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट निकाले। इस शानदार गेंदबाजी के लिए वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।
भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से
न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराने के बाद अब पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में 5 मार्च को होगी। अगर भारत फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करता है, तब फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। अन्यथा फाइनल लाहौर में होगा।