HomeICC Champions TrophyChampions Trophy 2025: रोमांचक मोड़ पर सेमीफाइनल की लड़ाई, 2 टीम के...

Champions Trophy 2025: रोमांचक मोड़ पर सेमीफाइनल की लड़ाई, 2 टीम के बीच टक्कर, देखें पॉइंट टेबल

Champions Trophy 2025 Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दूसरी टीम का फैसला आज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच तय करेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल की दौड़ रोमांचक मोड़ ले चुकी है। ग्रुप-ए में जहां सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमें तय हो गई हैं। वहीं ग्रुप-बी में सेमीफाइनल की जंग अंत तक चलने वाली है। जी हां ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट का 10वां मैच बारिश में धुलने के बाद सेमीफाइनल का गणित गड़बड़ा गया है।

बता दें कि बारिश के चलते लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का नतीजा नहीं निकला। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 273 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तेज गति से रन बनाते हुए 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 109 रन जोड़ लिए थे। इसी समय बारिश आ गई और मैच पूरा नहीं हो पाया। मुकाबला बेनतीजा रहने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक साझा करने पड़े।

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

एक अंक हासिल करते ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। तीन मैचों में एक जीत और दो रद्द मुकाबलों के जरिए कंगारू टीम ने 4 अंक हासिल किए। वे ग्रुप-बी के पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज हैं। अगर शुक्रवार को मैच पूरा होता और ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को हरा देता, तो खुद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच जाते। तब इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कराची में होने वाला 11वां मैच औपचारिक मात्र रह जाता। लेकिन अब साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान दोनों सेमीफाइनल की रेस में जीवित हैं।

सेमीफाइनल की दौड़ में साउथ अफ्रीका आगे

ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में कदम रखने वाली दूसरी टीम कौन होगी, इसका फैसला 1 मार्च को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच करेगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए प्रोटियाज टीम को केवल मैच जीतने की जरूरत है। इंग्लैंड को हराते ही वे 5 अंकों के साथ सेमीफाइनल में क्वालिफ़ाई कर लेंगे। वहीं अगर अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उनको दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड बड़े अंतर से साउथ अफ्रीका को हरा दे। ताकि अफगानिस्तान (-0.990) का नेट रन रेट साउथ अफ्रीका (2.140) से बेहतर हो जाए। हालांकि ऐसा होने की उम्मीद कम ही है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।