दुबई में आयोजित सेमीफाइनल-1 में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराते हुए भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री मार ली है। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिनके बल्ले से 84 रनों की मैच विनिंग पारी निकली। इस जीत में श्रेयस (45), केएल राहुल (42*) और मोहम्मद शमी (3/48) ने भी बड़ी भूमिका निभाई। स्कोर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के 5 बड़े रिकॉर्ड
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चारों आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। रोहित 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के कप्तान रह चुके हैं। इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाया। 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने ना केवल भारत को फाइनल में पहुंचाया बल्कि ट्रॉफी भी जीती। अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी कदम रख दिया है।
चेज मास्टर विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 8000 वनडे रन पूरे किए। 166 मैचों की 159 पारियों में कोहली ने चेज करते हुए 8063 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 28 शतक और 41 अर्धशतक निकले। 8720 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर लिस्ट में नंबर वन पर हैं।
केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में 3000 रन पूरे किए। उन्होंने 84 वनडे मैचों की 78 पारियों में करीब 48 की औसत से 3009 रन बना लिए हैं। उनके खाते में 7 शतक और 18 अर्धशतक हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामले में केएल राहुल भारत के तीसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने 78 पारियों में तीन हजार रन पूरे किए। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने 72 पारियों में सबसे तेज 3000 रन बनाए थे। इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने इस काम को 75 इनिंग में अंजाम दिया था।
84 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसी के साथ किंग कोहली आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 7 अवॉर्ड अपने नाम किए। 10 POTM अवॉर्ड से साथ सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। इसके बाद रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ने 8-8 बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे।