HomeIndia vs AustraliaChampions Trophy 2025: कोहली के दम पर फाइनल में भारत, 4 विकेट...

Champions Trophy 2025: कोहली के दम पर फाइनल में भारत, 4 विकेट से हारा AUS, अय्यर-राहुल भी हीरो

Champions Trophy 2025 IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को पहले सेमीफाइनल में 4 विकेट से हराकर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने जीत का परचम लहरा दिया है। दुबई के मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पस्त कर फाइनल में एंट्री कर ली है। सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 265 रनों का लक्ष्य दिया था। चेज मास्टर विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर भारत ने 11 गेंद और 4 विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ ही भारत ने 9 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए क्वालिफ़ाई किया। इतना ही नहीं वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में मिली हार का हिसाब भी रोहित की सेना ने बराबर कर दिया है। चूंकि टीम इंडिया ने फाइनल में जगह पक्की की है, ऐसे में फाइनल मैच अब दुबई की मेजबानी में खेला जाएगा। भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड दूसरे सेमीफाइनल की विजेता के साथ होगा।

- Advertisement -

भारत की जीत में कोहली की फिफ्टी

265 रनों के टारगेट को चेज करते हुए विराट कोहली के बल्ले से 98 गेंदों में 84 रनों की पारी निकली। हालांकि एडम जैम्पा की गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में कोहली लॉन्ग-ऑन पर लपके गए। उन्होंने 74वीं फिफ्टी लगाई पर 52वां वनडे शतक लगाने से 16 रनों से चूक गए। कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 बॉल पर 91 रन जोड़े। साझेदारी के 100 रन पूरे होते उसके पहले जैम्पा ने अय्यर के स्टम्प बिखेर दिए। अय्यर ने 45 रन बनाए।

262 रनों के सफल रन चेज में अक्षर पटेल ने 27 रनों का योगदान दिया। केएल राहुल दो चौके और दो छक्के की मदद से 34 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों में 28 रन जड़कर भारत को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचा दिया। पांड्या ने एक चौका और तीन सिक्स लगाए। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 28 रन आए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जैम्पा और नेथन एलिस ने दो-दो सफलताएं अपने नाम की। बेन ड्वारशुइस और कूपर कॉनली ने एक-एक विकेट लय।

ऑस्ट्रेलिया की पारी पर एक नजर

इसके पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों में 73 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन का अर्धशतक जड़ा। ट्रेविस हेड ने 39 और मार्नस लाबुशेन ने 29 रन बनाए।

भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन विकेट निकाले। वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।