HomeNewsटी-20 रिकॉर्ड: ये हैं सबसे अधिक स्ट्राइक रेट वाले टॉप-5 बल्लेबाज

टी-20 रिकॉर्ड: ये हैं सबसे अधिक स्ट्राइक रेट वाले टॉप-5 बल्लेबाज

Highest strike rate in t20
शाहिद अफरीदी (Photo: Twitter)

टेस्ट क्रिकेट के विपरीत वनडे और टी-20 फॉर्मेट में रन गति बेहद मायने रखती है। एक ओर जहां पांच दिवसीय टेस्ट मैचों में धीमी व लंबी पारी को तवज्जो दी जाती है। वहीं दूसरी तरफ सीमित ओवर के खेल में रन रेट बेहद जरूरी होता है। रन रेट को बेहतर बनाने के लिए बल्लेबाजों को तेज गति से रन बनाने होते हैं।

- Advertisement -

बल्लेबाजों द्वारा रन बनाने की गति को स्ट्राइक रेट से आंका जाता है। जो बल्लेबाज जितनी कम गेंदों में जीतने अधिक रन बटोरेगा उसका स्ट्राइक रेट भी उतना अधिक होगा। तो आज हम बात करने वाले हैं उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जिनका स्ट्राइक रेट टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैं। लिस्ट में उन बल्लेबाजों को शामिल किया गया है जिन्होंने 50 या उससे अधिक टी-20 पारियां खेली हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले टॉप-5 बल्लेबाज

Most strike rate in t20 top 5 batsmen
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट

160.00– 50 या उससे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों खेलते हुए सबसे अधिक स्ट्राइक रेट के मामले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अव्वल हैं। मैक्सवेल ने 61 टी-20 मैचों की 54 पारियों में 1576 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.00 का रहा है। जबकि औसत करीब 35.00 का है। इन 54 पारियों में मैक्सवेल के बल्ले से 3 शतक और 7 अर्धशतक आए हैं।

आज ही के दिन मोहम्मद शमी बने थे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय, जानिए कौन है पहला, देखें लिस्ट

- Advertisement -

156.44– 65 टी-20 मैचों की 62 पारियों में 156.44 के स्ट्राइक रेट और 31.34 के औसत से 174 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। जहां मुनरो 3 शतक और 11 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं। एक पारी में उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 109 (नॉटआउट) रनों का रहा है।

155.87– टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज है। एरॉन फिंच के बल्ले से 61 मैचों की 61 पारियों में 1989 रन आए हैं। जहां उनका स्ट्राइक रेट 155.87 का रहा है। उनके बल्ले से 2 शतक और 12 अर्धशतक समेत 172 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी निकली है।

देखें वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 कप्तान, इन 2 कप्तानों के नाम दोहरे शतक

152.60– श्रीलंकाई बल्लेबाज थिसारा परेरा ने 152.60 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1201 रन बनाए हैं और वे लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। 1201 रनों के लिए थिसारा परेरा को 81 टी-20 मैचों की 72 पारियों का सामना करना पड़ा। उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज हैं।

150.00– टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के बूम-बूम शाहिद अफरीदी पांचवें स्थान पर विराजमान हैं। अफरीदी ने अपने टी-20 करियर की 99 मैचों की 91 पारियों 150.00 के स्ट्राइक रेट से 1416 रन बनाए थे। उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर