Search
Close this search box.

IND vs ENG 3RD ODI: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

IND vs ENG 3RD ODI: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय
IND vs ENG 3RD ODI: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरे वनडे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के 260 रनों के टारगेट को पीछा करते हुए भारत ने 72 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट चुके थे। तब हार्दिक ने मोर्चा संभालते हुए वनडे करियर का 8वां अर्धशतक लगाया। अर्धशतक पूरा करते ही ऑलराउंडर हार्दिक ने इतिहास भी रच दिया।

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में एक ही मैच में 4 प्लस विकेट लेने और 50 प्लस रनों की पारी खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इसके पहले तक उन्होंने एक मैच में 4 विकेट और 50 रन बनाने का कमाल टेस्ट और टी20I में किया था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हार्दिक ने पहले 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए और फिर 71 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने तीनों फॉर्मेट में एक मैच के दौरान 50 या उससे ज्यादा रन और 4 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड पूरा कर लिया।

बता दें कि साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में हार्दिक पांड्या ने 52 रनों की पारी अलावा 28 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इसके बाद 2022 में साउथेम्पटन में टी20 मैच के दौरान उन्होंने 51 रनों की पारी खेली और 33 रन देकर 4 विकेट भी लिए। रही सही कसर उन्होंने मैनचेस्टर में तीसरे वनडे में पूरी कर दी। जहां हार्दिक ने 24 रन खर्च कर 4 विकेट लिए और फिर 71 रन बनाए।

हार्दिक पांड्या के लिए एक ही मैच में 50 प्लस रन और 5 प्लस विकेट

टेस्ट में- 52 नाबाद और 5/28, vs इंग्लैंड, 2018

टी20I में- 51 और 4/33, vs इंग्लैंड, 2022

वनडे में- 71 और 4/24, vs इंग्लैंड, 2022

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो