Search
Close this search box.

ENG vs WI: आज पहला टेस्ट, बन सकते हैं 4 बड़े रिकॉर्ड, एंडरसन इतिहास रचने के करीब

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज पहला टेस्ट रिकार्ड
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत आज दोपहर 3:30 बजे से साउथेम्प्टन में होने जा रही है। इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज पहला टेस्ट 4 बड़े रिकार्ड का गवाह बन सकता है। जहां इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास इतिहास रचने का मौका होगा। इसके पहले आपको बता दे कि करीब 4 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। नियम में कुछ फेरबदल के साथ तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज को खाली मैदान पर खेला जाएगा।

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज पहला टेस्ट- देखें रिकार्ड लिस्ट

1. इतिहास रचने के करीब जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 151 मैचों की 282 पारियों में 584 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में अगर वे पहले टेस्ट में 16 विकेट और झटकने में सफल हो जाते हैं। तब एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 600 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ 563 विकेट के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श 519 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज पहला टेस्ट रिकार्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट वकेत लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज फ्रेड ट्रूमैन हैं। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों की 33 पारियों में 86 विकेट लिए हैं। जबकि जेम्स एंडरसन के खाते में 82 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में अगर एंडरसन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टेस्ट में 5 विकेट और झटक लेते है, तब वे वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन जाएंगे।

ये हैं वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, 3 भारतीय शामिल

2. स्टुअर्ट ब्रॉड को 15 विकेट की जरूरत

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टेस्ट में बनने वाले रिकार्ड
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड की तरफ से 500 टेस्ट विकेट पूरे करने से 15 शिकार दूर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अगर ब्रॉड 15 विकेट चटका देते हैं तो वे टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। जबकि ऐसा करने वाले वो दुनिया के सातवें गेंदबाज होंगे। फिलहाल उनके नाम पर 151 टेस्ट मैचों की 282 पारियों में 584 विकेट हो चुके हैं।

3. 200 के विकेट करीब केमार रोच

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज पहला टेस्ट रिकार्ड
वेस्टइंडीज के लिए सबसे टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच अपने देश के लिए 193 विकेट अब तक ले चुके हैं। जिसके लिए उन्होंने 56 टेस्ट मैचों की 100 पारियों खेली हैं। वे 200 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के नौवें गेंदबाज बनने से 7 विकेट पीछे हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कर्टनी वाल्श पहले पायदान पर हैं। उन्होंने 519 विकेट झटके हैं।

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज पहला टेस्ट रिकार्ड के मायनों से भी बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। इस मैच में जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज बनने की राह पर होंगे। जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और वेस्टइंडज के केमार रोच भी नई उपलब्धियों को अपने नाम कर सकते हैं। बेशक नए नियम और दर्शकों के बिना क्रिकेट की कल्पना करना मुश्किल लगता है, लेकिन कोरोनावायरस के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत बेहद राहत देने वाली है।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो