Search
Close this search box.

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड की धमाकेदार वापसी, सीरीज 1-1 से बराबर

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड में खेला गया। ये मैच इंग्लैंड ने 113 रनों से अपनी झोली में डाल लिया है। साउथेम्प्टन में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद मेजबान इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मुकाबले में 113 रनों से हरा दिया। गौरतलब हो कि साउथेम्प्टन में खेला गया पहला टेस्ट वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीता था। अब तीन टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट का सारांश

England vs West Indies dusra test
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट का स्कोरकार्ड

इसके पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी 9 विकेट पर 469 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इस दौरान बेन स्टोक्स ने टेस्ट करियर का दसवां शतक जड़ते हुए 356 गेंदों में 176 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा डोम सिबली ने 120 रनों के साथ दूसरा टेस्ट शतक लगाया था। दूसरी ओर वेस्टइंडीज के लिए 44 रन खर्च करते हुए रोस्टन चेज ने 5 विकेट झटके थे।

इंग्लैंड के 469 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 287 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने सर्वाधिक 75 रन बनाए थे। वहीं इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट अपने नाम किए थे।

182 रनों की बढ़त हासिल करने वाली इंग्लैंड की टीम ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 3 विकेट पर 129 रन बनाए और पारी घोषित का ऐलान कर दिया। इस पारी में भी 78 रनों से साथ बेन स्टोक्स सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने दो विकेट झटके।

इस तरह वेस्टइंडीज को पांचवें और अंतिम दिन 312 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन मेहमान टीम 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 198 के स्कोर पर धराशायी हो गई। उनके लिए शमर ब्रुक्स ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। ब्रुक्स के बाद जर्मेन ब्लैकवुड ने 55 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से 3 विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड सबसे सफल गेंदबाज रहे।

मैनचेस्टर में बारिश के बीच खेला गया इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच बेन स्टोक्स के नाम रहा। दोनों पारियों में कुल मिलाकर स्टोक्स ने 254 रन बटोरे। इस कमाल के प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव

इंग्लैंड बनाम दूसरा टेस्ट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल

मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज पर मिली जीत से इंग्लैंड को एक स्थान का फायदा हुआ है। अब इंग्लैंड न्यूजीलैंड को पछाड़कर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर या गया है। 40 पॉइंट्स के इजाफे के साथ इंग्लैंड के खाते में कुल 186 पॉइंट्स हो गए हैं। दूसरी तरफ 4 मैचों में 40 पॉइंट्स के साथ वेस्टइंडीज की टीम सातवें पायदान पर है। जबकि 360 पॉइंट्स लेकर टीम इंडिया पहले नंबर पर विराजमान है।

ये भी पढ़ें