ENG vs SA 1st Test : 5 विकेट लेकर कगिसो रबाडा ने मचाया कोहराम, तोड़ दिया मोहम्मद शमी और जहीर खान का रिकॉर्ड

ENG vs SA 1st Test : 5 विकेट लेकर कगिसो रबाडा ने मचाया कोहराम, तोड़ दिया मोहम्मद शमी और जहीर खान का रिकॉर्ड
ENG vs SA 1st Test : 5 विकेट लेकर कगिसो रबाडा ने मचाया कोहराम, तोड़ दिया मोहम्मद शमी और जहीर खान का रिकॉर्ड

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (England vs South Africa) के बीच पहला टेस्ट लॉर्ड्स (Lords) में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 45 ओवर में 165 रनों पर सिमट गई। मेजबानों के लिए ओली पोप (Ollie Pope) एकमात्र खिलाड़ी रहे, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का डट कर मुकाबला किया। पोप ने 102 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली।

वहीं मेहमानों की ओर से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने 52 रन के बदले 5 विकेट झटके। इस फाइव विकेट हॉल के दम पर रबाडा ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जहीर खान (Zaheer Khan) का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।

कगिसो रबाडा ने तोड़ा मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के विरुद्ध 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2021-23 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मोहम्मद शमी समेत अन्य गेंदबाजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। WTC के दूसरे संस्करण में शमी ने 9 टेस्ट की 17 पारियों में 32 विकेट झटके थे। शमी के अलावा मिचेल स्टार्क और ओली रॉबिन्सन ने भी 32 विकेट लिए थे।

रबाडा ने 35 विकेट के साथ शमी समेत इन सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा उन्होंने 33 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के टिम साउदी को भी पछाड़ दिया। अब रबाडा 6 मैचों की 10 पारियों में 35 विकेट के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में छठवें पायदान पर आ गए हैं।

जहीर खान का रिकॉर्ड भी टूटा

बता दें कि कगिसो रबाडा के टेस्ट करियर का ये 12वां फाइव विकेट हॉल है। उन्होंने टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने के मामले में जहीर खान और इशान्त शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जहीर ने 165 टेस्ट पारियों में 311 विकेट लेने के दौरान 11 बार एक पारी में पांच विकेट झटके थे। वहीं इशान्त ने 188 इनिंग में 311 विकेट झटकते हुए 11 फाइव विकेट हॉल किए थे।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment