Search
Close this search box.

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की नई वनडे टीम का ऐलान, एक साथ 9 नए चेहरें शामिल

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की नई वनडे टीम का ऐलान, एक साथ 9 नए चेहरें शामिल
इंग्लैंड टीम (Photo: Twitter)

पाकिस्तान टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां उनको पहले तीन वनडे और और फिर इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन वनडे सीरीज के दो दिन पहले इंग्लिश खेमे में उस समय सनसनी फैल गई जब उनके 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके में तीन खिलाड़ी और चार मैनेजमेंट सदस्य शामिल हैं। जिसके बाद इंग्लैंड की वनडे और टी-20 टीम को क्वारंटीन होना पड़ गया।

तय समय पर शुरू होगी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज

इंग्लैंड दल के सदस्यों के क्वारंटीन होने के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज तय समय पर शरू होगी। इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 18 सदस्यीय नई टीम का ऐलान कर दिया है। जिसके कप्तान ऑलराउंडर बेन स्टोक्स नियुक्त किए गए हैं। बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे 8 जुलाई को कार्डिफ में खेला जाना है। जबकि दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 10 और 13 जुलाई को आयोजित होगा। इसके बाद 16 से 20 जुलाई के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

इंग्लैंड की नई वनडे टीम में 9 नए चेहरें शामिल

पाकिस्तान के खिलाफ बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम में 9 ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जिन्होंने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है। ये खिलाड़ी ब्राइडन कार्स, जैक क्राले, लेविस ग्रेगरी, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डेन लॉरेन्स, डेविड पेन, फिल साल्ट, जॉन सिम्पसन हैं।

इंग्लैंड की 18 सदस्यीय वनडे टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक बॉल, डैनी ब्रिग्स, ब्राइडन कार्स, जैक क्राले, लेविस ग्रेगरी, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डेन लॉरेन्स, डेविड पेन, फिल साल्ट, जॉन सिम्पसन, सकिब महमूद, डेविड मलान, क्रैग ओवरटन, जेम्स विंस, बेन डकेट, मैट पार्किन्सन

बेन स्टोक्स पहली बार करेंगे वनडे में कप्तानी

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से चोट के कारण बाहर बैठने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहली बार वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा वे अपना 100वां वनडे भी खेलेंगे। बता दें कि स्टोक्स अभी तक 98 वनडे की 84 पारियों में करीब 40 की औसत से 2817 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 21 जमाए हैं।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो