Search
Close this search box.

Eng vs WI पहला टेस्ट: दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 204 पर ढेर, होल्डर के नाम 6 विकेट

england vs west indies पहा टेस्ट
Image- Twitter

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच साउथेम्प्टन के द रोज बाउल मैदान में खेला जा रहा है। पहले दिन बारिश के कारण महज 17.4 ओवर का खेल हो सका था। जहां इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए थे। लेकिन दूसरे दिन इंग्लैंड 9 विकेट 167 रन जोड़ कर गिर गए। इस तरह मेजबान टीम पहली पारी में महज 204 रन बनाकर सिमट गई। उनके लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली। जबकि वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने विकेट चटकाए।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी

पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और ओपनर डोमिनिक सिबली बिना खाता खोले ड्रेसिंग रूम लौट गए। इसके बाद नंबर 3 के बल्लेबाज जो डेनली और रोरी बर्न्स ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। लेकिन 50 रनों की साझेदारी पूरी हो पाती उसके पहले ही शेनन गेब्रियल ने जो डेनली को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। स्कोर में 3 रन जोड़ कर रोरी बर्न्स भी चलते बने। उन्होंने 30 रन बनाए।

इसके बाद भी मेजबान इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और जैक क्रॉले 10 और ओली पॉप 12 रन बनाकर और हो गए। हालांकि बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने 67 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड की पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन बेन स्टोक्स के विकेट के साथ ही ये उम्मीद भी टूट गई। स्टोक्स 43 और जोस बटलर 35 रन बनाकर पवेलियन वापिस लौट गए। देखते ही देखते पूरी टीम 67.3 ओवर में 204 रन बनाकर सिमट गई।

जेसन होल्डर और शेनन गेब्रियल ने सिमटी इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड की पारी को सिमटने में वेस्टइंडीज के केवल 2 ही गेंदबाज पर्याप्त साबित हुए। कप्तान जेसन होल्डर टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 42 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए। इसके पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 59 रन देकर 6 विकेट का सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया था। दूसरी तरफ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल ने 62 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

दूसरे दिन की समाप्ति पर वेस्टइंडीज 57/1

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 57 रन बना लिए थे। जहां क्रेग ब्रेथवेट 20 और शाई होप 3 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं। एकमात्र विकेट जॉन कैंपबेल के रूप में गिरा। कैंपबेल को 28 रनों के निजी के स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।