ENG vs SA, World Cup 2019, Match 1: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल में जारी वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 311 रनों शानदार स्कोर खड़ा किया। इस तरह इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका ने सामने जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य रखा है।
इसके पहले सिक्का दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में गिरा और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने गेंदबाजी का फैसला लेते हुए इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए वर्ल्ड कप के 12 संस्करण की शुरुआत काफी खराब रही।
वर्ल्ड कप 2019 का पहला ओवर लेकर आए लेग स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने मैच की दूसरी ही गेंद पार जॉनी बेयरस्टो को शून्य पर चलता किया। जॉनी बेयरस्टो को क्विंटन डी कॉक ने कैच आउट किया। इसके बाद जैसन रॉय और जो रूट ने दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की शतकीय साझेदारी की।
जैसन रॉय ने जहां 53 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 54 रन बनाए वहीं जो रूट ने 59 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली।
इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान इयॉन मॉर्गन ने मैच का तीसरा अर्धशतक जड़ा। मॉर्गन ने 60 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 60 गेंदों में 57 रन बनाए। मॉर्गन और बेन स्टोक्स के बीच मैच की दूसरी शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 106 रन जोड़े।
इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। स्टोक्स ने 9 चाक़ों की सहायता से 79 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए। इसके अलावा जोस बटलर और क्रिस वॉक्स ने क्रमशः 18 आउर 13 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने 10 ओवर में 66 रन लुटाते हुए 3 विकेट झटके। जबकि इमरान ताहिर और कगिसो रबाडा के खाते में 2-2 विकेट आए। इसके अलावा एंडील फेहलुकवायो को एक सफलता हाथ लगी। आपको बता दे कि इमरान ताहिर वर्ल्ड कप में पहला ओवर करने वाले दुनिया के इकलौते स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।