Search
Close this search box.

इंग्लैंड vs पाकिस्तान: बारिश में धुला दूसरा टेस्ट, ड्रॉ के बाद इंग्लैंड 1-0 से आगे

इंग्लैंड vs पाकिस्तान दूसरा टेस्ट
पाकिस्तान की पहली पारी

इंग्लैंड vs पाकिस्तान दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथेम्प्टन में खेला जा रहा तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बारिश में धुल गया। पाकिस्तान की पहली पारी बमुश्किल पूरी हो सकी। जबकि इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में महज 43.1 ओवर खेल पाया। औपचारिकता के बाद मैच को ड्रॉ हो गया। मैनचेस्टर में पहला टेस्ट 3 विकेट से जीतने के बाद मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। तीसरा और अंतिम टेस्ट साउथेम्प्टन में 21 अगस्त से खेला जाएगा।

इंग्लैंड vs पाकिस्तान दूसरा टेस्ट का स्कोरकार्ड

पाकिस्तान की पहली पारी 236 पर सिमटी

लगातार बारिश के टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने पहले बल्लेबाजी करना मुनासिब समझा। लेकिन ओपनिंग साझेदारी केवल 6 के स्कोर पर टूट गई। जहां शान मसूद केवल एक रन बनाकर चल दिए। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया। इसके बाद आबिद अली और कप्तान अजहर अली ने पारी को संभाला और स्कोर 78 तक ले गए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। अजहर अली (20) के आउट होते ही ये साझेदारी भी टूट गई।

इसके बाद पाकिस्तान के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। आबिद अली ने 60 और बाबर आजम ने 47 रनों का योगदान दिया। वहीं नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जोड़ते हुए 72 रन बनाए। इन बल्लेबाजों के अलावा और कोई खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका और पूरी पाकिस्तानी टीम 91.2 ओवर में 236 के स्कोर पर सिमट गई।

स्टुअर्ट ब्रॉड का कहर जारी

इंग्लैंड vs पाकिस्तान दूसरा टेस्ट 2020
इंग्लैंड की पहली पारी में गेंदबाजी

पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में कुल 6 विकेट झटकने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरे टेस्ट में भी घातक गेदबाजी की। इस बार उन्होंने 56 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में डाले। इसके अलावा जेम्स एंडरसन ने 3 और सैम करेन व क्रिस वॉक्स ने एक-एक सफलता हासिल की। बता दे कि इस सीरीज के पहले पहले ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में 16 विकेट चटकाए थे।

इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 110 रन

इंग्लैंड vs पाकिस्तान दूसरा टेस्ट साउथेम्प्टन
इंग्लैंड की पहली पारी

अपनी पहली पारी में इंग्लैंड की टीम केवल 43.1 ओवर ही खेल सकी। इस दौरान मेजबानों ने 4 विकेट पर 110 रन बनाए। उनके लिए जैक क्रॉले ने 53 और डॉम सिबली ने 32 रनों की पारी खेली। जबकि ओपनिंग बल्लेबाज रोरी बर्न्स शून्य और ओली पॉप 9 रन बनाकर आउट हुए। जो रूट 9 और जोस बटलर 0 पर नॉटआउट रहे।

इंग्लैंड vs पाकिस्तान दूसरा टेस्ट 2020
पाकिस्तान की पहली पारी में गेंदबाजी

पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए। जबकि शाहीन अफरीदी और यासिर शाह ने एक-एक विकेट चटकाए। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ताजा पॉइंट टेबल

England vs Pakistan- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका

इंग्लैंड vs पाकिस्तान दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों ने आपस में 13-13 अंक साझा किए। अब इंग्लैंड 279 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है। वहीं पाकिस्तान 153 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर बनी हुई है।

और पढ़े