Champions trophy 2025: अफगानिस्तान का बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को किया बाहर, देखें पॉइंट्स टेबल

Manoj Kumar

February 27, 2025

champions trophy 2025 points table afg beat eng match 8

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उलटफेर का दौर शुरू हो गया गया है। आठ मैच खत्म होते-होते तीन टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। बाहर होने वाली इन टीमों में मेजबान पाकिस्तान भी शामिल है। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर बुधवार की रात अफगानिस्तान ने किया। जी हां लाहौर के मैदान पर बाजी मारते हुए अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता पकड़ा दिया है।

दरअसल बात इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच आठवें मैच की है। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच था। हारने वाली टीम की घर वापसी तय थी। शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी कि इंग्लैंड जैसे तगड़ी टीम अफगानिस्तान के आगे घुटने टेक देगी। लेकिन रोमांच से भरपूर इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ में खुद को बरकरार रखा।

एक नजर पॉइंट्स टेबल पर

ट्रॉफी 2025 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो दो मैच में एक हार और एक जीत के बाद अफगानिस्तान के दो अंक हो गए हैं। वे तीसरे नंबर पर हैं। उधर अपने दोनों मुकाबले गंवाने के बाद इंग्लैंड टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। दो मैचों में तीन पॉइंट्स वाली साउथ अफ्रीका टीम ग्रुप बी में पहले पायदान पर है। दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के भी तीन अंक हैं। बता दें कि दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में होने वाले सातवां मैच बारिश के चलते बिना गेंद फेंके रद्द हो गया था।

AFG vs ENG मैच का संक्षिप्त हाल

सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के 177 रनों के धमाकेदार शतक की बदौलत अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 325 रनों का विराट स्कोर खड़ा किया। जादरान के अलावा अजमतुल्लाह ओमरजई ने 41 रनों की पारी खेली। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद नबी ने 40-40 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट चटकाए।

326 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वे टारगेट से 8 रन दूर रहे गए। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 120 रनों का सैकड़ा जमाया पर वह टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। कमाल की बैटिंग करने वाले अजमतुल्लाह ओमरजई ने गेंदबाजी भी कमाल की। उन्होंने 58 रन देकर 5 विकेट झटके। 177 रनों की पारी के लिए इब्राहिम जादरान प्लेयर ऑफ द मैच बने।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।