IND vs SA: दिनेश कार्तिक के तूफान के बाद आई आवेश खान की आंधी, चौथा T20 जीतकर भारत ने की सीरीज बराबर

IND vs SA: दिनेश कार्तिक के तूफान के बाद आई आवेश खान की आंधी, चौथा T20 जीतकर भारत ने की सीरीज बराबर
IND vs SA: दिनेश कार्तिक के तूफान के बाद आई आवेश खान की आंधी, चौथा T20 जीतकर भारत ने की सीरीज बराबर

टीम इंडिया (Team India) ने राजकोट में खेला गया चौथा टी20 जीतकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। भारत के 170 रनों के टारगेट को पूरा करने उतरी साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम 16.5 ओवर में 87 रन ही बना पाई।

मेहमानों को 87 के स्कोर पर रोकते ही भारतीय टीम ने मैच 82 रनों के विराट अंतर से जीत लिया। अब सीरीज का पांचवां और फाइनल मैच 19 जून को बेंगलुरू में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज भी जीत लेगी।

आवेश खान ने सस्ते में समेटी साउथ अफ्रीका की पारी

IND vs SA: दिनेश कार्तिक के तूफान के बाद आई आवेश खान की आंधी, चौथा T20 जीतकर भारत ने की सीरीज बराबर
आवेश खान ने चौथे टी20 में 4 विकेट चटकाए

भारत के 170 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 16.5 ओवर में महज 87 रन ही बना सकी। पिछले तीनों मैचों में बिना विकेट के खाली हाथ लौटने वाले आवेश खान (Avesh Khan) ने जमकर कहर बरपाया। कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) जहां रिटायर्ड हर्ट हुए, वहीं चोट से वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) रन आउट हो गए।

बावुमा ने 8 और डी कॉक ने 14 रन बनाए। इसके बाद आवेश खान ने ड्वेन प्रीटोरियस को खाता खोने का मौका भी नहीं दिया। देखते ही देखते ही दक्षिण अफ्रीकी पारी 87 रन पर ढह गई। उनके लिए वेन डर डुसेन ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। जबकि टेंबा बावुमा दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आए।

टीम इंडिया के लिए आवेश खान ने 4 ओवर में 18 रन खर्च कर 4 विकेट लिए। वहीं युजवेंद्र चहल को 2 और अक्षर पटेल व हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला।

दिनेश कार्तिक ने लगाई ताबड़तोड़ फिफ्टी

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की 27 गेंदों में 55 रनों की ताबड़तोड़ फिफ्टी की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बोर्ड पर लगाए। उन्होंने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक भी लगाया। 55 रनों की पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के आए। दिनेश कार्तिक के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 31 बॉल में 46 रन की खेली। जबकि ईशान किशन ने 27 और कप्तान ऋषभ पंत ने 17 रन का योगदान दिया।

कगिसो रबाडा की जगह खेल रहे लुंगी एंगीडी ने सर्वाधिक दो सफलताएं अपने नाम की। जबकि मार्को जेन्सन, ड्वेन प्रीटोरियस, एनरिच नोर्टजे और केशव महाराज को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

ये भी पढ़ें- ENG vs NED 1ST ODI: 14 छक्के लगाकर जोस बटलर ने बना डाले 70 बॉल में 162 रन, इंग्लैंड ने खड़ा किया 498 का स्कोर

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment