IND vs IRE: 104 रनों का शतक जड़कर दीपक हुड्डा ने रचा इतिहास, रोहित-वार्नर को पछाड़ बना दिए 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

IND vs IRE: 104 रनों का शतक जड़कर दीपक हुड्डा ने रचा इतिहास, रोहित-वार्नर को पछाड़ बना दिए 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड
IND vs IRE: 104 रनों का शतक जड़कर दीपक हुड्डा ने रचा इतिहास, रोहित-वार्नर को पछाड़ बना दिए 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने शतक लगा दिया है। उन्होंने 57 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली। उनके इस शतक की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 225 रनों का विराट स्कोर खड़ा कर दिया। हुड्डा का साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दिया जिन्होंने 42 बॉल में 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली। 104 रनों के शतक के दम पर दीपक हुड्डा ने 7 बड़े रिकॉर्ड भी धराशायी कर दिए।

104 रनों की पारी से दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने तोड़े 7 बड़े रिकॉर्ड

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) भारत के लिए शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए है। हुड्डा से पहले रोहित शर्मा (4 शतक), केएल राहुल (2) और सुरेश रैना (1) भी शतक लगा चुके हैं।

दीपक हुड्डा सबसे कम पारियों में पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा और केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि हुड्डा ने तीसरी पारी में शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया। जबकि केएल राहुल ने चौथी और रोहित ने 36वीं पारी में शतक लगाया था।

हुड्डा ने टी20 करियर का अपना सबसे बड़ा स्कोर (104) भी बनाया। इसके पहले उनकी सबसे बड़ी पारी 47 नाबाद रनों की थी।

टी20 इंटरनेशनल में दीपक ने डेविड वॉर्नर (David Warner) के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वॉर्नर ने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ 56 गेंद में शतक लगाया था।

दीपक हुड्डा टी20I में अपने पहले ही अर्धशतक को शतक में बदलने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इसके पहले ये कारनामा केएल राहुल ने किया था, जहां उन्होंने 110 रनों की पारी खेली थी।

संजू सैमसन के साथ मिलकर हुड्डा ने भारत के लिए टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की पार्टनरशिप की। इसके पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) के नाम पर था। दोनों ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 165 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा सबसे बड़ी पारी (104) खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस नंबर पर सुरेश रैना और केएल राहुल ने 101 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें: IND vs IRE: पंत ने किया पूरी सीरीज में नजरअंदाज, हार्दिक की कप्तानी में मौका पाते ही जड़ दिया 55 गेंद में शतक

ताजा कहानियां