शनिवार को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेले गए डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में धोनी की टीम को एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा। चेन्नई 170 रनों के टारगेट को हासिल करने में नाकामयाब रहा मैच 37 रनों से हार गया। इसके पहले विराट कोहली ने ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 169 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था।
7 मैचों में चेन्नई की पांचवीं हार
बैंगलोर के 170 रनों के टारगेट को पूरा करने उतरी चेन्नई की टीम शुरू से ही संकट में दिखाई दी। 25 रन तक पहुंचते-पहुंचते फाफ डुप्लेसिस और शेन वॉटसन दोनों ओपनिंग बल्लेबाज वापस लौट चुके थे। वॉटसन ने 14 और डुप्लेसिस ने 8 रन बनाए। इसके बाद अंबाती रायडू और एन जगदीशन ने तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर जीत की उम्मीद बढ़ा दी।
लेकिन एन जगदीशन के रन आउट होते ही चेन्नई की टीम एक बार फिर बिखर गई। जगदीशन ने 28 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। धोनी का बल्ला एक बार फिर शांत रहा। उनके बल्ले से 10 रन आए। सैम करन भी पहली ही गेंद पर क्रिस मॉरिस का शिकार हो गए। अंत में चेन्नई 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बना सकी और मैच में 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पिछले 7 मैचों में ये चेन्नई की 5वीं हार है।
तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वॉशिंग्टन सुंदर ने 2 सफलताएं अर्जित की। इसुरु उदाना और युजवेन्द्र चहल को एक-एक विकेट मिला।
कोहली के बल्ले से 90 रनों की नाबाद पारी
टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। 169 रनों के स्कोर में कप्तान विराट कोहली ने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 52 गेंदों में 90 रनों बना डाले। वे नॉट आउट वापस लौटे। कोहली के बल्ले से ये 38वां आईपीएल अर्धशतक था। कोहली के अलावा देवदत्त पाडिक्कल ने 33 और शिवम दुबे ने 14 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 22 रन बनाए। एरॉन फिंच 2 और एबी डिविलियर्स बिना खाता खोले चलते बने।
चेन्नई के गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने 40 रन खर्च कर सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। जबकि दीपक चाहर और सैम करन को एक-एक विकेट मिले। 90 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले बैंगलोर के कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
25 मैचों के बाद का पॉइंट्स टेबल
चेन्नई पर 37 रनों की जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 8 पॉइंट्स के साथ पांचवें से चौथे पायदान पर आ गई है। जबकि चेन्नई 5 हार और 4 पॉइंट्स के साथ छठवें स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स 10 अंकों के साथ पहले पायदान पर विराजमान हो गई है। जबकि दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस और तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स मौजूद है। दोनों ही टीमों के खाते में 8-8 अंक हैं।
और पढ़ें