HomeIPL 2020CSK vs RCB: बैंगलोर 37 रनों से जीता, विराट कोहली प्लेयर ऑफ...

CSK vs RCB: बैंगलोर 37 रनों से जीता, विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच, चेन्नई की 5वीं हार

CSK vs RCB Match 25 scorecard
CSK बनाम RCB मैच 25 स्कोरकार्ड

शनिवार को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेले गए डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में धोनी की टीम को एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा। चेन्नई 170 रनों के टारगेट को हासिल करने में नाकामयाब रहा मैच 37 रनों से हार गया। इसके पहले विराट कोहली ने ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 169 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था।

- Advertisement -

7 मैचों में चेन्नई की पांचवीं हार

बैंगलोर के 170 रनों के टारगेट को पूरा करने उतरी चेन्नई की टीम शुरू से ही संकट में दिखाई दी। 25 रन तक पहुंचते-पहुंचते फाफ डुप्लेसिस और शेन वॉटसन दोनों ओपनिंग बल्लेबाज वापस लौट चुके थे। वॉटसन ने 14 और डुप्लेसिस ने 8 रन बनाए। इसके बाद अंबाती रायडू और एन जगदीशन ने तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर जीत की उम्मीद बढ़ा दी।

लेकिन एन जगदीशन के रन आउट होते ही चेन्नई की टीम एक बार फिर बिखर गई। जगदीशन ने 28 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। धोनी का बल्ला एक बार फिर शांत रहा। उनके बल्ले से 10 रन आए। सैम करन भी पहली ही गेंद पर क्रिस मॉरिस का शिकार हो गए। अंत में चेन्नई 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बना सकी और मैच में 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पिछले 7 मैचों में ये चेन्नई की 5वीं हार है।

तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वॉशिंग्टन सुंदर ने 2 सफलताएं अर्जित की। इसुरु उदाना और युजवेन्द्र चहल को एक-एक विकेट मिला।

- Advertisement -

कोहली के बल्ले से 90 रनों की नाबाद पारी

Virat Kohli 90 runs not vs CSK
विराट कोहली की 90 रनों की पारी

टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। 169 रनों के स्कोर में कप्तान विराट कोहली ने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 52 गेंदों में 90 रनों बना डाले। वे नॉट आउट वापस लौटे। कोहली के बल्ले से ये 38वां आईपीएल अर्धशतक था। कोहली के अलावा देवदत्त पाडिक्कल ने 33 और शिवम दुबे ने 14 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 22 रन बनाए। एरॉन फिंच 2 और एबी डिविलियर्स बिना खाता खोले चलते बने।

चेन्नई के गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने 40 रन खर्च कर सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। जबकि दीपक चाहर और सैम करन को एक-एक विकेट मिले। 90 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले बैंगलोर के कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

25 मैचों के बाद का पॉइंट्स टेबल

IPL 2020 points table update
IPL 2020 पॉइंट्स टेबल

चेन्नई पर 37 रनों की जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 8 पॉइंट्स के साथ पांचवें से चौथे पायदान पर आ गई है। जबकि चेन्नई 5 हार और 4 पॉइंट्स के साथ छठवें स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स 10 अंकों के साथ पहले पायदान पर विराजमान हो गई है। जबकि दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस और तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स मौजूद है। दोनों ही टीमों के खाते में 8-8 अंक हैं।

और पढ़ें

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर