चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड कराची में करेंगे। 19 दिनों तक चलने वाले 9वें सीजन में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच कुल मिलाकर 15 मुकाबले खेले जाएंगे। इन 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है। जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को शामिल किया गया है।
हर एक टीम अपने ग्रुप में बाकी टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी। इस हिसाब से नॉकआउट स्टेज तक पहुंचने से पहले सभी आठों टीमें लीग राउंड के दौरान तीन-तीन मैच खेलेगी। इसका मतलब लीग चरण के दौरान टीम इंडिया को भी तीन मैच खेलने को मिलेंगे। आइए जानते हैं, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने तीनों मैच कब, कहां और किस टीम के खिलाफ खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मैच
भले ही चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां संस्करण पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना तय हुआ है। लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध करेगा। इसके बाद 23 फरवरी को बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। जी हां इस दिन भारत की टक्कर चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगी। बता दें कि पाकिस्तान मौजूदा चैंपियन है। 2017 में पाकिस्तान ने भारत से चैंपियंस ट्रॉफी छिन कर अपने नाम की थी। ऐसे में इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच होने की उम्मीद है।
लीग राउंड के दौरान भारत अपना तीसरा और आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलेगा। भारत अपने तीनों मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा। सभी मुकाबले दोपहर ढाई बजे से शुरू होंगे। अगर भारत सेमीफाइनल में जगह बनाता है, तो वे 4 मार्च को दुबई में पहला सेमीफाइनल खेलेंगे। इतना ही नहीं अगर भारत फाइनल खेलता है, तब फाइनल मैच लाहौर की बजाय दुबई में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैचों पर एक नजर–
20 फरवरी- मैच 2, भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी- मैच 5, भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
2 मार्च- मैच 12, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई
ये भी पढ़ें:-
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम, देखें कौन है नंबर 1
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, देखें रोहित-कोहली नंबर
ICC Champions Trophy Winners List: 1998 से 2017 तक देखें चैंपियंस ट्रॉफी विनर लिस्ट
Champions Trophy: देखें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी, भारत का धाकड़ बल्लेबाज भी शामिल