चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल राउंड के लिए चारों टीमों के ऊपर से पर्दा उठ गया। पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को दुबई में होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की मुलाकात 5 मार्च को लाहौर में होगी। ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से मात दी। बता दें कि भारत ने अपनी प्लेइंग XI में एक बदलाव करते हुए वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया था।
इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए चक्रवर्ती ने पांच विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। भारत की दुबई की पिच पर चार स्पिनर्स के साथ खेलने की रणनीति बेहद करगार साबित हुई। न्यूजीलैंड के विरुद्ध मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने केवल 4-4 ओवर किए। बाकी का काम स्पिनर्स ने कर दिया।
केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका
मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर 4 फिरकी गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के स्थान पर ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। पंत पिछले काफी समय से बेंच पर बैठे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और मौजूदा टूर्नामेंट के तीन मैचों में पंत को एक भी मौका नहीं मिला है।
हालांकि बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछली 5 वनडे पारियों की बात करें तो उनके बल्ले से 29 की औसत से 116 रन निकले हैं। जिसमें 41 रन उनका हाई स्कोर है। इसके अलावा विकेट के पीछे भी राहुल का प्रदर्शन फीका रहा है। उन्होंने कैच छोड़ने के अलावा स्टंपिंग के चांस भी गंवाए। इस स्थति में सेमीफाइनल-1 में राहुल की जगह पंत नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह हर्षित राणा वापसी कर सकते हैं। या फिर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आजमाया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद शमी अगले दोनों मैचों में बिना विकेट के खाली हाथ रहे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा