HomeICC Champions Trophy2025 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर पाकिस्तान और बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड ने...

2025 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर पाकिस्तान और बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के हाथों बांग्लादेश की हार के बाद भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लिया है। उधर पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो गए हैं।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो गए हैं। रावलपिंडी में खेले गए टूर्नामेंट के छठवें मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर दोनों टीमों को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाए थे। उनके लिए कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 77 रनों की पारी खेली। इधर माइकल ब्रेसवेल ने 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

रचीन रवींद्र के शानदार शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 240 रन बनाकर मैच जीत लिया। रवींद्र ने 105 गेंदों में 112 रन जड़े। इसके अलावा टॉम लेथम ने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

- Advertisement -

पाकिस्तान-बांग्लादेश का सफर खत्म

न्यूजीलैंड के हाथों मिली 5 विकेट की हार ने बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया तो मेजबान पाकिस्तान की रही सही उम्मीद भी खत्म कर दी। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की हल्की सी डोर न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के मैच से बंधी थी, लेकिन वो भी टूट गई।

दोनों मैच हारने के बाद पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चौथे पायदान पर है। उनको पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत ने हार थमाई। उधर बांग्लादेश का भी यही हाल है। अपने दोनों मैच गंवाने के बाद बांग्लादेश बिना किसी अंक के तीसरे स्थान पर है। बांग्लादेश को भारत और न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी।

सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की एंट्री

अपने दोनों मैच जीतकर भारत और न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दो मैचों में चार पॉइंट्स लेकर न्यूजीलैंड ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। वहीं भारत ने भी दोनों मुकाबलों में बाजी मारते हुए चार अंक हासिल किए। भारत ने दूसरे स्थान पर रहे हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। ग्रुप-ए में अब 27 फरवरी को पाकिस्तान की टक्कर बांग्लादेश और 2 मार्च को भारत की टक्कर न्यूजीलैंड के साथ होगी।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।