विराट कोहली (Virat Kohli) ने चौका जड़कर न केवल भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई बल्कि अपने वनडे करियर का 51वां शतक भी जड़ दिया। दरअसल दुबई में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के पांचवें मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोने के बाद 241 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे।
242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 42.2 ओवर में 4 विकेट पर 240 रन बना लिए थे। यहां से भारत को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और कोहली 96 रन के साथ स्ट्राइक पर खड़े थे। तभी कोहली ने खुशदिल शाह की गेंद को एक्स्ट्रा कवर की तरफ खेलकर चौका जड़ दिया। इस शॉट के साथ भारत ने मैच तो जीता साथ ही किंग कोहली ने रनों का सूखा खत्म करते सैकड़ा भी जड़ दिया। 100 रनों की नाबाद पारी के लिए कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बने।
विराट कोहली 7 चौके की मदद से 111 गेंदों में 100 रनों की पारी खेल नाबाद वापस लौटे। श्रेयस अय्यर ने भी दमदार बल्लेबाजी की और 67 बॉल में 56 रनों की अर्धशतकीय खेली। उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। टीम इंडिया की इस जीत में ओपनर शुभमन गिल ने 46 और कप्तान रोहित शर्मा ने 20 रन बनाए।
पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने 74 रन देकर 2 शिकार किए। लेग ब्रेक बॉलर अबरार अहमद और खुशदिल शाह को एक-एक सफलता हाथ लगी।
ऐसी रही पाकिस्तान की पारी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला पाकिस्तान को रास नहीं आया। पूरी टीम 49.4 ओवर में 241 रन के स्कोर पर सिमट गई। सऊद शकील ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 5 चौके की सहायता से 76 गेंदों में 62 रन बनाए। शकील ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। रिजवान ने 77 गेंदों में 46 रनों की धीमी पारी खेली। उन्होंने तीन चौके मारे।
इसके अलावा खुशदिल शाह ने दो छक्के की मदद से 39 बॉल में 38 रन की पारी खेली। बाबर आजम ने 23, सलमान आग़ा ने 19 और नसीम शाह ने 14 रनों का योगदान दिया।
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट निकाले। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 31 रन के बदले दो विकेट चटकाए। हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।