HomeIndia vs PakistanIND vs PAK Live Streaming: इन चैनलों पर होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबले का...

IND vs PAK Live Streaming: इन चैनलों पर होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबले का लाइव प्रसारण, जानिए मैच की पूरी डिटेल

IND vs PAK Champions Trophy 2025 Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट की जानकारी एक नजर में यहां देखें।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की वो घड़ी आ गई है, जिसका इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहा था। क्रिकेट की दुनिया में रविवार का दिन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन भारत और पाकिस्तान आठ साल के लंबे अंतराल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होने जा रहे हैं। इस बड़े टूर्नामेंट में आखिरी बार जब दोनों टीमें आपस में टकराई थी, तब पाकिस्तान ने भारत से चैंपियंस ट्रॉफी छीनी थी।

अब 8 साल भारत के पास हिसाब बराबर करने का मौका है। न्यूजीलैंड के हाथों मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान के सिर पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। जी हां पाकिस्तान के लिए यह एक करो या मरो वाला मैच है। अगर भारत इस मुकाबले को जीत लेता है, तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगा। ऐसे में रोहित की सेना इस मुकाबलों जीतकर पाकिस्तान का सफर यहीं खत्म करना चाहेगी।

- Advertisement -

मैच की जानकारी

मैच- भारत बनाम पाकिस्तान, मैच-5, ग्रुप-ए, चैंपियंस ट्रॉफी 2025

तारीख- रविवार, 23 फरवरी

टॉस- दोपहर 2 बजे से

समय- दोपहर 2:30 बजे से (भारत में)

जगह- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

भारत-पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर भी इस मैच को टेलिकास्ट किया जाएगा।

यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर लिया जा सकता है। हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान का स्क्वाड

मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान अली आग़ा (उपकप्तान), अबरार अहमद, हैरिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।