HomeIndia vs BangladeshChampions Trophy 2025: कब और कहां देखें भारत-बांग्लादेश मैच, जानिए स्ट्रीमिंग और...

Champions Trophy 2025: कब और कहां देखें भारत-बांग्लादेश मैच, जानिए स्ट्रीमिंग और स्क्वाड डिटेल

IND vs BAN Champions Trophy 2025: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के प्रसारण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों पर एक नजर।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत की भिड़ंत बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथ 20 फरवरी को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश के बीच यह दूसरा मैच होगा। इसके पहले दोनों टीमें 2017 में सेमीफाइनल-2 में भिड़ीं थी, जहां विराट कोहली (Virat Kohli) के अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 9 विकेट से बाजी मारी थी।

अब 8 साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल की राह में अपने कदम मजबूत करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की नजर बड़े उलटफेर पर होगी।

- Advertisement -

मैच की जानकारी

मैच- भारत बनाम बांग्लादेश, मैच-2, चैंपियंस ट्रॉफी 2025

तारीख- गुरुवार, 20 फरवरी

समय- दोपहर 2:30 बजे से (भारत में)

जगह- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट डिटेल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं। जियोहॉटस्टार पर यह स्ट्रीमिंग पूरी तरफ से फ्री होगी। इसके लिए अलग से किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

भारत और बांग्लादेश का स्क्वाड

भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

बांग्लादेश का स्क्वाड: सौम्य सरकार, तौहीद हृदोय, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंज़िद हसन, महमूदुल्लाह, मेहीदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकेर अली, परवेज़ हुसैन इमोन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, नासुम अहमद,तंज़िम हसन साकिब

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।