IND vs BAN ODI Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो गया है। बुधवार की कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान पर 60 रनों से शानदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का शंखनाद किया। आज यानि 20 फरवरी को भारत की टक्कर बांग्लादेश से दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर ढाई बजे से होगी। आइए जानते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने मारी बाजी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश केवल एक बार एक दूसरे से भिड़ें हैं। बात साल 2017 की है, जब दोनों टीमें बर्मिंगहम में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने हुई थी। तब विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने वह मुकाबला एकतरफा जीता था। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 264 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के 123 रनों के शतक और कोहली के 96 रनों के दम पर 9 विकेट से मैच जीता था।
ओवरऑल रिकॉर्ड में भी भारत आगे
भारत और बांग्लादेश के हेड टू हेड वनडे रिकॉर्ड पर नजर डाले तो भारतीय टीम के आंकड़े शानदार रहे हैं। वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों की मुलाकात 41 बार हुई है। 41 में से टीम इंडिया ने 32 एकदिवसीय मैचों में जीत दर्ज की। वहीं बांग्लादेशी टीम को 8 मुकाबलों में जीत हाथ लगी। इसके अलावा एक मैच नतीजा नहीं आया।
हालांकि पिछले 5 मैचों की बात करें तो यहां पर बांग्लादेश की पलड़ा भारत के मुकाबले ज्यादा भारी नजर आता है। आखिरी 5 वनडे मैचों के आंकड़े खंगाले तो हम पाएंगे कि पांच में से तीन मैच बांग्लादेश के पाले में गिरे तो वहीं दो मैच भारत ने जीते।
साल 2022 में भारत ने बांग्लादेश का दौरा किया था। तब दोनों दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए थे, जिसमें से बांग्लादेश ने 2-1 से जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2023 में दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए और दोनों ने एक-एक मैच जीते। इस दौरान बांग्लादेश ने एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के खिलाफ 6 रन से बाजी मारी थी।