HomeIndia vs PakistanIND vs PAK: 14000 रन बनाकर विराट कोहली ने रचा इतिहास, एकसाथ...

IND vs PAK: 14000 रन बनाकर विराट कोहली ने रचा इतिहास, एकसाथ बना दिए 2 महारिकॉर्ड

Virat Kohli 14000 ODI runs: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उन्होंने वनडे करियर में 14000 रन पूरे कर लिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें में मैच में कोहली ने इस ऐतिहासिक मुकाम को अपने नाम लिखा। बता दें कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनते हुए पाकिस्तान 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ढेर हो गई।

242 रन को चेज करने के दौरान कप्तान रोहित शर्मा 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली मैदान उतरे। जैसे ही रनमशीन ने 15वां रन दौड़ा, उन्होंने 14 हजार रन भी पूरे कर लिए। विराट ने 299 मैचों की 287 पारियों में इस कमाल को किया। उन्होंने 50 शतक और 73 अर्धशतक अपने एकदिवसीय करियर में जड़े।

- Advertisement -

विराट कोहली 14000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी

वनडे क्रिकेट के इतिहास में में 14000 रन बनाने वाले विराट कोहली केवल तीसरे खिलाड़ी हैं। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने खिलाड़ी हैं। सचिन ने 463 मैचों की 452 पारियों में करीब 45 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। उनके खाते में 49 शतक और 96 फिफ्टी शामिल हैं। वनडे में 14000 प्लस रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने हैं। जयवर्धने 404 मैचों में 14234 रन अपने नाम किए। वनडे में 14000 प्लस रन बनाने वाले खिलाड़ी-

सचिन तेंदुलकर- 18426

कुमार संगाकारा- 14234

विराट कोहली- 14002

सबसे तेज 14000 रन भी विराट कोहली के नाम

विराट ने एकदिवसीय क्रिकेट में ना केवल 14 हजार रनों की खास उपलब्धि हासिल की, बल्कि इस काम को सबसे तेज करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। जी हां विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 287 पारियों में इस माइलस्टोन को छुआ। सचिन तेंदुलकर ने 350 पारी और कुमार संगाकारा ने 378 पारी में 14000 वनडे रन पूरे किए थे। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन-

विराट कोहली- 287 पारी

सचिन तेंदुलकर- 350

कुमार संगाकारा- 378

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।