Champions Trophy 2025 IND vs PAK: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपना दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। बता दें कि भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से पीटा था। उस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 11000 रनों का ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया था। विराट कोहली (Virat Kohli) भी 14000 वनडे रनों की खास उपलब्धि से महज 37 रन दूर थे। लेकिन वह केवल 22 रन बनाकर आउट हो गए और इस महारिकॉर्ड को बनाने से चूक गए।
अब जब रविवार को दुबई के मैदान पर विराट कोहली उतरेंगे तब उनकी नजर 15 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में 14000 रन पूरे करने पर होगी। 298 वनडे खेल चुके कोहली ने 286 पारियों में करीब 58 की औसत से 13985 रन बना लिए हैं। उनके नाम 50 शतक और 73 अर्धशतक दर्ज हैं। अगर रनमशीन 14000 रनों का महान आंकड़ा छूते हैं, तो वह इस कारनामे को करने वाले विश्व के केवल तीसरे बल्लेबाज होंगे।
एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक सचिन तेंदुलकर (18426) और कुमार संगाकारा (14234) ही 14 हजार या उससे ज्यादा रन बना पाए हैं। भले ही तेंदुलकर और संगाकारा रन बनाने के मामले में कोहली से आगे हैं। लेकिन कोहली इन दोनों दिग्गजों को वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ने को एकदम तैयार हैं।
सचिन तेंदुलकर ने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ 350वीं पारी 14000 रनों का करिश्माई रिकॉर्ड बनाया था। वहीं कुमार संगाकारा ने इसी काम को 378 पारियों में किया था। उन्होंने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 14 हजार रन पूरे किए थे। इधर कोहली ने 286 पारियों में 13985 रन बना लिए हैं। 15 रन बनाते ही विराट सबसे कम पारियों में 14000 रन पूरे करते हुए सचिन और संगाकारा से आगे निकल जाएंगे।