Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, सचिन-पोंटिंग को पछाड़ा

Manoj Kumar

February 20, 2025

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे क्रिकेट में 11000 रनों का बेहद खास मुकाम हासिल कर लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में उन्होंने इस उपलब्धि को अपनी रिकॉर्ड बुक में शामिल किया। बता दें कि दुबई के मैदान पर बांग्लादेश के 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जैसे ही रोहित ने 12वां रन पूरा किया, उनके वनडे में 11 हजार रन भी पूरे हो गए।

रोहित शर्मा 11000 वनडे रन बनाने वाले चौथे भारतीय

रोहित शर्मा वनडे में 11000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय हैं। जबकि इस मामले में वह दुनिया के दसवें बल्लेबाज बने। हिटमैन ने 269 मैचों की 261 पारियों में 11002 रन बना लिए हैं। उनके खाते में 32 शतक समेत तीन डबल सेंचुरी भी शामिल है। इन सबके अलावा उन्होंने अपने एकदिवसीय जीवन में 57 अर्धशतक लगाए। रोहित से पहले भारत की तरफ से वनडे में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली ने 11 हजार रन पूरे किए।

सचिन तेंदुलकर- 18426

विराट कोहली- 13963

सौरव गांगुली- 11221

रोहित शर्मा- 11002

सबसे तेज 11000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 261 पारियों में 11000 वनडे रन पूरे किए। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में 11000 रनों तक पहुंचने वाले सबसे तेज दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग समेत कई बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए इस मुकाम हो हासिल किया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 11000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है। कोहली ने 222 पारियों में इस काम को किया था। वनडे में सबसे 11000 रन बनाने वाले खिलाड़ी-

  • विराट कोहली- 222
  • रोहित शर्मा- 261
  • सचिन तेंदुलकर- 276
  • रिकी पोंटिंग- 286
  • सौरव गांगुली- 288
  • जैक कैलिस- 293
  • कुमार संगाकारा- 318
  • इंजमाम-उल-हक- 224
  • सनथ जयसूर्या- 354
  • महेला जयवर्धने- 368
Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।