HomeIndia vs BangladeshIND vs BAN: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, एक साथ नाम किए...

IND vs BAN: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, एक साथ नाम किए 3 बड़े रिकॉर्ड, देखें रिकॉर्ड लिस्ट

Mohammed Shami Record in Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए। इस शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने तीन बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 228 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश के लिए तौहिद हृदोय ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 118 बॉल में 100 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 10 ओवर में 53 रन के बदले पांच विकेट झटके। इस लाजवाब प्रदर्शन के दम पर शमी ने तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

मोहम्मद शमी ने पूरे किए 200 विकेट

मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके लिए उनको तीन विकेट की दरकार थी। शमी ने जाकेर अली को अपना 200वां शिकार बनाया। अब शमी के 104 वनडे मैचों में 202 विकेट हो गए हैं। वह भारत की तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने आठवें गेंदबाज हैं। वनडे में 200 प्लस विकेट लेने वाले भारतीय-

- Advertisement -
  • अनिल कुंबले- 334
  • जवागल श्रीनाथ- 315
  • अजित अगरकर- 288
  • जहीर खान- 269
  • हरभजन सिंह- 265
  • कपिल देव- 253
  • रवींद्र जडेजा- 226
  • मोहम्मद शमी- 202

सबसे तेज 200 विकेट लेने के वाले नंबर 1 भारतीय

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी (104) भारत के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अजीत अगर को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 133 वनडे में 200 विकेट पूरे किए थे। इसके बाद 144 मैचों में इस कमाल को करने वाले जहीर खान का नाम आता है। इतना ही नहीं ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो शमी सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक (104) की बराबरी की। वनडे में सबसे तेज 200 विकेट-

  • मिचेल स्टार्क- 102 वनडे
  • मोहम्मद शमी- 104
  • सकलैन मुश्ताक- 104
  • ट्रेंट बोल्ट- 107
  • ब्रेट ली- 112

चैंपियंस ट्रॉफी में बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े

मोहम्मद शमी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पंजा खोलने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले रवींद्र जडेजा ने 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के खिलाफ द ओवल में 36 रन देकर 5 विकेट झटके थे। 5/36 किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं। इसके बाद शमी का नाम आता है, जिन्होंने 53 रन खर्च 5 विकेट अपने नाम किए। चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाजी रिकॉर्ड-

रवींद्र जडेजा- 5/36 vs वेस्टइंडीज, 2013

मोहम्मद शमी- 5/53 vs बांग्लादेश, 2025

सचिन तेंदुलकर- 4/38 vs ऑस्ट्रेलिया, 1998

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।