India vs New Zealand, World Cup 2019 Semi-final: न्यूजीलैंड ने कल के अपने स्कोर 46.1 ओवर में 5 विकेट के पर 211 से आगे खेलना शुरू किया। जिसके बाद निर्धारित 50 ओवरों में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट गंवाकर 239 रनों का स्कोर बनाया।
India vs New Zealand, World Cup 2019 Semi-final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल बारिश के चलते रोक देना पड़ा है। लगातार बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू नहीं किया जा सका।
India vs New Zealand, World Cup 2019 Semi-final: भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारत के लिए वापसी का मौका मिला था। इस मौके का सौ प्रतिशत फायदा उठाते हुए मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के विरुद्ध हैट्रिक के साथ वापसी की।
World Cup 2019, Semi-Final, IND vs NZ: वर्ल्ड कप के अपने तीसरे खिताब से टीम इंडिया महज 2 कदम दूर है। खिताब की इस पहली जंग में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाली है। इस जंग का विजेता 14 जुलाई को खिताबी लड़ाई लड़ेगा।
World Cup 2019, Match 42, Afg vs WI: अफगानिस्तान को 23 रनों से हराकर वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप 2019 मेन अपना सफर जीत के साथ अंत किया। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में एक भी जीत अपने नाम नहीं कर सका
Match 40, Ind vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ 104 रनों की पारी खेल कर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा विश्व कप 2019 में 4 शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि इसके पहले इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने 102 रन बनाकर तीसरा शतक ठोका था।
World Cup 2019, Match 40, India vs Bangladesh: इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में दिनेश कार्तिक ने एक दिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से अब तक 3 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं। लेकिन पिछले 15 सालो में ये पहली बार है जब दिनेश कार्तिक किसी वर्ल्ड कप में अपना हुनर दिखाते हुए नजर आने वाले हैं।
World Cup 2019, Match 39, SL vs WI: विश्व कप 2019 के 39वें मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा है। श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली।
वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने अपना दूसरा मैच ही खेला था कि दिग्गज ओपनर शिखर धवन अंगूठे की चोट के चलते क्रिकेट के इस महाकुम्भ से बाहर हो गए थे। तब ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया था। अब ऐसी ही स्थिति दोबारा बन चुकी है जहां विजय शंकर भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
Match 39, SL vs WI: भारत पर इंग्लैंड की 31 रनों की जीत से श्रीलंका क्रिकेट के इस महाकुम्भ से बाहर चुका है। जबकि वेस्ट इंडीज 34वें मैच में भारत के खिलाफ 125 रनों से मैच गंवाने के साथ पहले ही टॉप-4 की दौड़ से बाहर हो गया था।