भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला का चौथा मुकाबला राजकोट में खेला जाना है। इस मैच में स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के पास इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया (Team India) के सबसे अनुभवी और मैच विनिंग गेंदबाज हैं। अगर चौथे मैच में वे चलते हैं तो न केवल भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित करेंगे, बल्कि टी20 का बड़ा मुकाम भी हासिल कर लेंगे।
खतरे में जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
राजकोट की मेजबानी में खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के निशाने पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रिकॉर्ड होगा। बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में बुमराह भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। बुमराह ने 57 टी20 मैचों में 19.89 की औसत से 67 विकेट लिए हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार उनसे एक पायदान नीचे यानी तीसरे नंबर पर काबिज हैं। भुवी ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय जीवन में 62 मैचों में 64 विकेट लिए हैं। अब बुमराह को पछाड़ने के लिए उनको 4 विकेट की दरकार है।
भुवनेश्वर कुमार रचेंगे इतिहास
मौजूदा सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरहाजिरी का फायदा भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) उठा सकते हैं। चौथे टी20 में यदि भुवनेश्वर कुमार चार विकेट लेते हैं, तो वे 68 विकेट के साथ बुमराह को पछाड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। गौरतलब हो कि भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल है, जिनके नाम 57 मैचों में 72 विकेट हैं।
बता दें कि कटक में भुवी ने 4 ओवर में महज 13 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए थे। अब एक बार फिर ऐसा ही प्रदर्शन कर भुवनेश्वर कुमार राजकोट में इतिहास रच देंगे।
ये भी पढ़ें- IND vs SA 4th T20: करो या मरो मैच में बदलेगी टीम इंडिया, कट सकता है इन 2 धुरंधरों का पत्ता