Search
Close this search box.

Day 3: चेतेश्वर पुजारा की नजरें इस महारिकॉर्ड पर, 88 रन बनाते ही इस खास लिस्ट में होंगे शामिल, देखें टॉप-10 लिस्ट

सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला किस ओर जाएगा ये चेतेश्वर पुजारा और कप्तान अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के 338 रनों के जवाब में भारत ने दूसरे दिन 2 विकेट पर 96 रन बना लिए थे। पुजारा और रहाणे तीसरे दिन के खेल की शुरुआत करेंगे। अगर पुजारा बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहते हैं तब टीम इंडिया मैच में मजबूत तो होगी ही साथ वे एक निजी रिकॉर्ड भी बना लेंगे।

रिकॉर्ड बनाने से 88 रन दूर चेतेश्वर पुजारा

bharat ke liye test cricket me sabse jada run banane wale khiladi
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

चेतेश्वर पुजारा फिलहाल 53 गेंदों में 9 रनों की पारी खेल नाबाद है। उनका साथ कप्तान अजिंक्य रहाणे (5 रन) दे रहे हैं। निश्चित ही इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन मैच का रुख तय करेगा। ऐसे में अगर पुजारा बड़ी पारी खेलते हुए 88 रन और बना लेते हैं तो वे भारतीय टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लेंगे। पुजारा इस मुकाम को हासिल करने वाले 11वें भारतीय बन जाएंगे।

अभी तक चेतेश्वर पुजारा ने 80 मैच की 13 इनिंग्स में 47.6 के औसत से 5912 रन बना लिए हैं। उनके नाम पर 18 शतक और 25 अर्धशतक के अलावा 206 (नॉटआउट) रनों की सर्वोच्च पारी शामिल है।

10 भारतीय खिलाड़ी बना चुके हैं टेस्ट में 6000 प्लस रन

टेस्ट फॉर्मेट में 6 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में 10 नाम शामिल हैं। पहले पायदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं। सचिन ने अपने 200 टेस्ट मैचों के करियर में 15921 रनों का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। इन 200 टेस्ट मैचों में उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं। इसके बाद राहुल द्रविड़ का नाम अंकित है। भारत की दीवार कहे जाने वाले इस दिग्गज के नाम 163 टेस्ट में 13265 रन शामिल हैं।

दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर लिस्ट में शामिल ऐसे तीसरे भारतीय हैं जिन्होंने 10 हजार या उससे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं। सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 10122 रन अपने नाम किए। भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर 8781 रनों के साथ वीवीएस लक्ष्मण और 8503 रनों के साथ वीरेंद्र सहवाग पांचवें नंबर मौजूद है। जबकि विराट कोहली इस मामले में 7318 रनों के साथ छठे स्थान पर है।

भारत के लिए 6 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले दिग्गजों की टॉप-10 लिस्ट में आगे सौरव गांगुली (7212 रन), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) शामिल हैं।

क्या कहते हैं आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा का बल्ला ख्याति के अनुरूप नहीं चला है। पिछले 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में उन्होंने 43, 0 (एडिलेड) और 17, 3 (मेलबर्न) रनों की पारी खेली है। गणना करे तो उनके बल्ले से इन 4 पारियों में 15.7 के औसत से 63 रन निकले हैं। ऐसे प्रदर्शन के बाद पुजारा पर फॉर्म में वापसी करते हुए बड़ी खेलने का दवाब होगा। अगर पुजारा बड़ी पारी खेल जाते हैं तो वे न केवल 6000 टेस्ट रन पूरे करेंगे बल्कि भारतीय टीम एक और जीत की रह पर होगी।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो