HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS 1st Test: टाइमिंग के सारे कंफ्यूज़न दूर, लंच-चाय से...

IND vs AUS 1st Test: टाइमिंग के सारे कंफ्यूज़न दूर, लंच-चाय से लेकर स्टंप्स तक देखें तीनों सेशन की डिटेल

IND vs AUS BGT 2025-25 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की टाइमिंग पर एक नजर।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बहुचर्चित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) को शुरू होने में चंद घंटे बचे हैं। क्रिकेट फेंस बेसब्री से इस टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-2025) में भारत की आखिरी सीरीज होने के कारण ये सीरीज और भी दिलचस्प हो गई है। भारत WTC फाइनल खेलेगा या नहीं इसका फैसला इसी सीरीज के नतीजे पर टिका है। इसलिए पूरी दुनिया BGT 2024-25 पर नजरें गड़ाए बैठी हैं।

- Advertisement -

सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि क्रिकेट प्रेमियों के मन में टाइमिंग को लेकर ढेर सारा संशय बना हुआ है। भारत में मैच कितने से बजे से शुरू होगा इसको लेकर कई सवाल पूछे जा रहे हैं। आइए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट की टाइमिंग से जुड़े सारे कंफ्यूज़न दूर करने की कोशिश करते हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs AUS: इन 2 चैनल पर होगा BGT 2024-25 का लाइव प्रसारण, देखें शेड्यूल और स्क्वाड जानकारी

पहले टेस्ट की टाइमिंग पर एक नजर

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के पीच पर्थ में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच भारतीय समय के हिसाब से सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा। इसक आधे घंटे पहले यानि सुबह 7:20 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे। पहला सत्र (सेशन) सुबह 7 बजकर 50 मिनट से लेकर 9 बजकर 50 मिनट तक चलेगा। इसके बाद सुबह 9:50 से 10:30 बजे तक लंच ब्रेक लिया जाएगा।

- Advertisement -

दूसरा सेशन सुबह साढ़े दस बजे से शुरू लेकर दोपहर के साढ़े 12 बजे तक खेला जाएगा। इसके बाद 20 मिनट का चाय (टी) ब्रेक होगा जो कि 12 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक चलेगा। मैच का तीसरा और आखिरी सत्र दोपहर 12 बजकर 50 मिनट से 2 बजकर 50 मिनट तक खेला जाएगा। दोपहर 2:50 बजे अंपायर्स खेल समाप्ति यानि स्टंप्स की घोषणा कर देंगे।

गौरतलब हो कि ये सारी टाइमिंग केवल पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए है। सीरीज के बाकी के चारों मैच अलग समय पर शुरू होंगे। इसके अलावा पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। शेष चारों मुकाबले नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में खेले जाएंगे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर