Search
Close this search box.

तीसरे टेस्ट के लिए BCCI ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, 1 साल बाद रोहित हिटमैन की वापसी, इस खिलाड़ी का डेब्यू

कल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में शुरू होने जा रहा है। बीसीसीआई ने मैच के एक दिन पहले भारत की प्लेइंग इलेवन की लिस्ट जारी कर दी है। इसके पहले भी बोर्ड ने पहले और दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन की घोषणा मैच शुरू होने के एक दिन पहले ही कर दी थी।

एक साल बाद रोहित शर्मा की क्रिकेट में वापसी

दुनिया के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा करीब एक साल बाद भारत के लिए टेस्ट मैच खेलते दिखाई देंगे। उन्होंने आखिरी टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में कोलकाता में खेला था। रोहित शर्मा साल 2020 में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेले थे। भारतीय टीम ने पिछले साल कुल 4 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया। जिसमें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा शामिल है।

पर रोहित न्यूजीलैंड दौरे पर उस 2 टेस्ट मैच की श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे। वहीं चोट और क्वारेंटिन के चलते वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोई भी मुकाबला नहीं खेल सके। लेकिन हिटमैन ने अब सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए वापसी कर ली है।

रोहित शर्मा के लिए मयंक अग्रवाल को करनी पड़ी जगह खाली

रोहित शर्मा की वापसी के लिए किसी न किसी खिलाड़ी को जगह खाली करनी थी। ऐसे में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को तीसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं मेलबर्न से टेस्ट डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने बतौर ओपनर अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। इसके अलावा चोट के चलते टेस्ट श्रृंखला से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव के स्थान पर नवदीप सैनी को मौका दिया गया है।

नवदीप सैनी भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 299वें खिलाड़ी बनेंगे। जबकि वे इस सीरीज में डेब्यू करने वाले तीसरे भारतीय होंगे। इसके पहले मेलबर्न में दूसरे टेस्ट के दौरान शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 297वें और मोहम्मद सिराज 298वें खिलाड़ी बने थे।

तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI

IND vs AUS Team India Playing XI for 3rd Test
तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज