Search
Close this search box.

BAN vs SL: मुशफिकुर रहीम का शतक, बांग्लादेश ने 2-0 से जीती सीरीज, पहली बार क्लीन स्वीप का मौका

BAN vs SL: मुशफिकुर रहीम का शतक, बांग्लादेश ने 2-0 से जीती सीरीज, पहली बार क्लीन स्वीप का मौका
मुशफिकुर रहीम (फोटो- Twitter)

ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम का बल्ला एक बार फिर चला। इस बार उनके बल्ले से शतकीय पारी निकली। इस शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 103 रनों से हरा दिया। इसी के साथ बांग्लादेश ने तीन वनडे मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। मुशफिकुर रहीम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पहले वनडे में भी वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

मुशफिकुर रहीम के शतक के दम पर बांग्लादेश ने बनाए 246 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 48.1 ओवर में 246 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपने वनडे करियर का आठवां शतक लगाया। 10 चौकों की सहायता से उन्होंने 127 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली। उनका साथ महमुदुल्लाह ने दिया। दोनों धुरंधरों ने मिलकर ने पांचवें विकेट के लिए 108 गेंदों में 87 रनों की पार्टनरशिप निभाई।

इसके अलावा मुशफिकुर रहीम ने मोहम्मद सैफुद्दीन के साथ आठवें विकेट के लिए 51 बॉल पर 48 रन जोड़े। महमुदुल्लाह ने 58 गेंद में 41 रन बनाए। मोहम्मद सैफुद्दीन ने 11 रनों का योगदान दिया। जबकि लिटन दास ने 25 रन बनाए। दुशमंता चमीरा और लक्षण संदाकन ने तीन-तीन सफलताएं अर्जित की। 2 विकेट इसुरु उदाना और एक विकेट वानिन्दु हसरंगा को मिला।

श्रीलंका का स्कोर 40 ओवर में 141/9

बांग्लादेश के 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम शुरू से ही दवाब में नजर आई। उनकी पारी का सबसे बड़ा स्कोर 24 रन रहा जो सलामी बल्लेबाज दानुष्का गुणाथिलिका ने बनाया। जबकि पाथम निशंका ने 20 और इसुरु उदाना ने नाबाद 18 रन बनाए। 38 ओवर में श्रीलंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए थे। तभी बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा।

लेकिन जब खेल दोबारा शुरू हुआ तब उनको 40 ओवर में 245 का नया लक्ष्य दिया गया। इस स्थिति में श्रीलंकाई टीम को मैच जीतने के लिए 12 गेंदों में 119 रनों की जरूरत पड़ी। इन दो ओवर से मेहमानों ने 15 रन निकाले और श्रीलंका 103 रनों से मैच हार गया। मेहीदी हसन आर मुस्ताफिजूर रहमान ने तीन-टतीन विकेट झटके। शाकिब अल हसन को 2 और शोरिफुल इस्लाम को एक विकेट विकेट हाथ लगा।

बांग्लादेश के पास क्लीन स्वीप का मौका

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे ढाका में 28 मई को खेला जाएगा। अगर बांग्लादेश ये मैच भी जीत लेता है तब वे द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पहली बार श्रीलंका का क्लीन स्वीप करेंगे। बता दे कि मेजबान टीम ने पहला मैच 33 रनों से जीता था।