Search
Close this search box.

BAN vs SL पहला वनडे: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 33 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

BAN vs SL पहला वनडे: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 33 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
बांग्लादेश (फोटो: Twitter)

ढाका में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया तीन वनडे सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने 33 रनों से जीत लिया है। बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने के जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में मेहमान टीम 224 रन बनाकर धराशायी हो गई। 84 रनों की पारी खेलने वाले बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

258 रनों के जवाब में 224 पर ढेर श्रीलंका

258 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने श्रीलंकाई पारी 48.1 ओवर में 224 रनों पर खत्म कर दी। पूरे मैच में मेजबानों का पलड़ा भारी रहा। श्रीलंका के लिए नंबर 8 के खिलाड़ी वानिन्दु हसरंगा ने 60 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जमाए। ये उनके वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक है। एक समय श्रीलंका ने 6 विकेट 102 रनों पर गंवा दिए थे।

तब हसरंगा ने दासुन शनाका के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 40 बॉल पर 47 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने और इसुरु उदाना ने आठवें विकेट के लिए 59 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी निभाई। हसरंगा के आउट होते ही श्रीलंका की रही सही जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई। हसरंगा के अलावा कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा ने 30 रन बनाए।

ऑफ स्पिनर मेहीदी हसन ने चटकाए 4 विकेट

ऑफ स्पिन गेंदबाज गेंदबाज मेहीदी हसन ने श्रीलंका के 4 बड़े झटके। उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज दानुष्का गुणाथिलिका और कुसल परेरा के अलावा धनंजय डिसिल्वा और आशेन बंदारा को भी ड्रेसिंग रूम भेजा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान ने भी तीन विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद सैफुद्दीन को 2 और शाकिब अल हसन को एक सफलता मिली।

तीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश का स्कोर 257/6

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया था। तमीम इकबाल की 70 बॉल पर 52 रनों की कप्तानी पारी और मुशफिकुर रहीम व महमुदुल्लाह के अर्धशतकों की बदौलत बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट खोने के बाद 257 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम ने 87 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 84 रनों की इनिंग खेली। वहीं महमुदुल्लाह 76 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए।

धनंजय डिसिल्वा ने 45 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके। इसके अलावा दुशमंता चमीरा, दानुष्का गुणाथिलिका और लक्षण संदाकन ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे बांग्लादेश

बांग्लादेश ने श्रीलंका को पहले मैच में हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अभी भी सीरीज में दो मैच बचे हुए हैं। अगर मेहमानों को सीरीज में बने रहना है तो उनको दूसरा मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। दोनों टीमों के दरमियान दूसरा वनडे 25 मई को दोपहर 12:30 (भारतीय समय के मुताबिक) बजे से ढाका में खेला जाएगा।